Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में लगे एक कमांडो ने गुरुवार को खुद को सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने ये खौफनाक कदम सीएम आवास में अपनी बनी बैकर में उठाया। सूचना पर सीएम सुरक्षा में लगे अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।
एके-47 से चली गोली, गले में लगी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कमाडो की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है। वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात थे। बताया गया है कि प्रमोद ने अपनी ही सर्विस रायफल एके-47 से खुद को गोली मारी है। जानकारी के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।
सीएम के विशेष प्रधान सचिव भी पहुंचे
मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने एएनआई को बताया कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कमांडो की मौत गलती से गोली चलने के कारण हुई या फिर आत्महत्या है। प्रधान सचिव ने कहा कि जवान की गर्दन पर गोली का निशान है, लेकिन बाहर निकलने का कोई निशान नहीं है, इसलिए फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
घटना के पीछे बताया जा रहा ये कारण
स्थानीय जानकारी के अनुसार, कमाडो प्रमोद रावत 40वी वाहिनी के जवान थे। वे वर्ष 2007 में पुलिस में भर्ती हुए थे और 2016 से सीएम सुरक्षा में तैनात थे। सूत्रों के मुताबिक, छुट्टी न मिलने के कारण कमाडो प्रमोद रावत ने यह कदम उठाया है। हालांकि मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया है। एडीजी अभिनव कुमार का कहना है कि घटना दोपहर लगभग 2 बजे की है।
उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-