Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Uttarakhand Avalanche से जिंदा बच निकले 2 भाई, बताया मौत को कैसे दी मात?

Uttarakhand Avalanche : उत्तराखंड के माणा गांव में हिमस्खलन से 55 मजदूर फंस गये थे। इसमें से 50 लोगों को रेस्क्यू टीम ने अब तक बचाया है और पांच लोगों की तलाश जारी है। चमोली के रहने वाले दो भाइयों ने मौत को मात दे दी है।

Uttarakhand Avalanche : उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में बर्फ का पहाड़ टूटने के कारण तबाही जैसे मंजर हैं। वहां मौजूद BRO के 55 मजदूर फंस गए थे, जिसमें से अधिकतर को निकाल लिया गया है लेकिन आठ मजदूरों की अभी भी तलाश हो रही है। बर्फ के तूफान में फंसने वालों में नैनीताल के दो भाई भी शामिल थे लेकिन दोनों मौत को मात देकर वापस आ चुके हैं। माणा गांव में आए बर्फीले तूफान में फंसे लोगों में नैनीताल जिले के रहने वाले नरेश बिष्ट और दीक्षित बिष्ट भी शामिल थे। दोनों माणा गांव में नौकरी करने के लिए गए थे लेकिन तूफान में फंस गए थे। इसके बाद से ही परिवार वालों की हालत खराब हो गई थी लेकिन अब इस परिवार में खुशी का माहौल है। नरेश बिष्ट के पिता धन सिंह बिष्ट का कहना है कि शुक्रवार शाम 8 बजे नरेश से बात हुई है और उसने अपना हाल-चाल बताया है। उनका कहना है कि मेरा बेटा और भतीजा दोनों ही ठीक हैं और दोनों ही आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिंदा बचे लोगों के अनुसार, उन्हें जिंदा बचने की उम्मीद नहीं थी लेकिन गनीमत रही कि वहां मौजूद जवानों की नजर उन पर पड़ गई और वह अभी जिंदा हैं। साथ ही, नरेश की माता दुर्गा का कहना है कि हमारा बेटा बिल्कुल ठीक है और भतीजे से भी बात हुई है। दोनों ठीक हैं। नरेश की माता दुर्गा का कहना है कि नीम करोली बाबा के आशीर्वाद से आज हमारे दोनों बच्चे एकदम ठीक हैं। यह भी पढ़ें :  ‘मौत’ के साये में जिंदगी की तलाश करते जवान, तस्वीरों में देखें हौसला

क्या है ताजा अपडेट?

उत्तराखंड के चमोली में हुए हिमस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा 4 तक पहुंचने की खबर है। शनिवार को 17 मजदूरों को बचाया गया, जबकि शुक्रवार को 33 लोगों को बचाया गया था। लापता मजदूरों की तलाश जारी है। बता दें कि माणा गांव के नजदीक 28 फरवरी की सुबह 7:15 बजे बर्फ का पहाड़ खिसका था, जिसकी चपेट में 55 मजदूर आ गए थे। जिस वक्त हादसा हुआ, सभी मजदूर कंटेनर हाउस में थे और सभी उसी में फंस गए थे।


Topics:

---विज्ञापन---