TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Uttarakhand Accident: मसूरी-देहरादून रूट पर खाई में गिरी बस; 2 लड़कियों की मौत, कई लोगों के घायल होने की आशंका

Uttarakhand Accident: मसूरी-देहरादून रूट पर एक रोडवेज बस रविवार को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में बस में सवार दो लड़कियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है। हादसा मसूरी देहरादून मेन रोड पर शेरगाड़ी के पास हुआ। बस के खाई में गिरने की सूचना के बाद […]

Uttarakhand Accident: मसूरी-देहरादून रूट पर एक रोडवेज बस रविवार को अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में बस में सवार दो लड़कियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है। हादसा मसूरी देहरादून मेन रोड पर शेरगाड़ी के पास हुआ। बस के खाई में गिरने की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों की एक टीम, फायर ब्रिगेड की टीम, आईटीबीपी और एक एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है। घायलों को खाई से निकालकर अनुमंडल अस्पताल लंढौर भेजा जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 22 यात्रियों से भरी बस मसूरी से देहरादून से आ रही थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर मसूरी, आईटीबीपी और अन्य राहत दलों के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया। हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर मौजूद मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर हुए बस हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई है। हादसे में अन्य सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

रेस्क्यू में जुटी ITBP ने जारी किया बयान

खाई में बस के गिरने की सूचना के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने बयान जारी किया है। ITBP ने कहा है कि हमारे जवानों ने मसूरी-देहरादून राजमार्ग पर एक खाई से 26 लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि मसूरी से देहरादून लौट रही राज्य परिवहन की एक बस जेपी मोड़ के पास नियंत्रण खोने के बाद 150 फीट नीचे गिर गई। बचाए गए सभी लोगों को अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया।


Topics:

---विज्ञापन---