Sambhal Holi Celebration: यूपी समेत पूरे देशभर में होली पर जश्न का माहौल है। पूरे यूपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। होली और जुमा एक दिन पड़ने से अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। संभल में भी होली को लेकर बड़े इंतजाम किए गए हैं। संभल एसपी केके विश्नोई हर जगह पर खुद नजर रख रहे हैं। संभल के एसपी केके विश्नोई ने कहा कि होली के पर्व पर पूरे शहर में जुलूस निकाला जाएगा। शुक्रवार की नमाज दोपहर 2ः30 बजे के बाद अदा की जाएगी।
बता दें कि संभल में सुबह से ही होली मनाई जा रही है। जामा मस्जिद के सामने गली में लोग डीजे बजाकर एक दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं। वहीं इस पर लोगों ने कहा कि यहां पूरी तरह सांप्रदायिक सौहार्द है। जामा मस्जिद के सामने बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
वहीं संभल में सुरक्षा इंतजाम को लेकर सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि सभी लोग होली एंजाॅय कर रहे हैं, कहीं पर कोई परेशानी नहीं है। होली के बाद नमाज अदा की जाएगी। जैसे नमाज अदा होती आई है, वैसे ही अदा होगी। नमाज आराम से संपन्न होगी, शांति से होगी।
ये भी पढ़ेंः होली पर CM योगी ने लगाई विपक्ष की क्लास, बोले- ‘कुछ लोग सनातन धर्म को बदनाम करते हैं’
पुलिस ने किया मार्च
बता दें कि होली पर सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसके लिए प्रशासन ने अलीगढ़ और संभल की जामा मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया है। संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सभी प्रयास और सुरक्षा के इंतजाम कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को संभल के सीओ अनुज चौधरी ने पुलिस के साथ मार्च किया। इस दौरान उनके साथ जिला मजिस्ट्रेट और डीएम राजेंद्र पेंसिया भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों के साथ मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः कलाकारों संग होली के रंग में रंगे CM पुष्कर धामी, ढोल-वाद्य यंत्रों पर भी आजमाया हाथ