TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

यूपी में 17 से 22 मार्च तक होगी बारिश, लुढ़केगा तापमान, पढ़ें IMD का अपडेट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले 6 दिनों में यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। जिसमें कई क्षेत्रों में मेघगर्जन और तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। जानिए आज कैसा रहेगा मौसम।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल रहा है, कहीं पर तेज धूप तो कहीं पर बादलों की आवाजाही लगी हुई है। होली के बाद से ही मौसम में ये बदलाव दिखा है। मौसम विभाग ने आने वाले 6 दिनों के लिए राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, साथ ही तेज हवा चलने की भी संभावना है। दिन में धूप और शाम में सर्द हवाओं से मौसम में ठंडक का एहसास होगा।

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 17, 18, 19, 20 , 21 और 22 मार्च के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जिलों में वज्रपात होने की संभावना भी जताई गई है। जिन जिलों में आज बारिश हो सकती है, उसमें गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती और बाराबंकी के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। इस दौरान कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है। सभी जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। ये भी पढ़ें: UP के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट, गरजेंगे बादल… कड़केगी बिजली, पढ़ें IMD का अपडेट मौसम विभाग ने बीते दिन कासगंज, फिरोजाबाद, हाथरस, बरेली, रामपुर, बदायूं, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, झांसी, महोबा, ललितपुर, जालौन, कानपुर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद और अमरोहा के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था। आज इन जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

हवाओं की रफ्तार

मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में मौसम कैसा रहेगा इसका भी अपडेट दिया है। इस दौरान 18 और 19 मार्च को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बीते दिन तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 48 घंटे में राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम होने की संभावना है। ये भी पढ़ें: दिल्ली-UP समेत 4 राज्यों में बारिश, IMD ने अगले 3 दिन के लिए जारी किया ये अलर्ट


Topics:

---विज्ञापन---