Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। एक गल्ला मंडी में लोगों ने धान (चावल) की बोरियां चोरी करते हुए एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसे एक खंभे से बांधकर तालिबानी सजा दी। कई घंटों तक उसकी पिटाई करते रहे। घटना घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गल्ला में चोरी कार से चोरी करने पहुंचे थे
घटना हरदोई जिले की नवीन गल्ला मंडी की है। यहां के लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार रात को एक ऑल्टो कार में सवार होकर करीब 3 से 4 लोग मंडी में पहुंचे। उन्होंने एक आढ़त से धान की करीब 4-5 बोरियां गाड़ी में डाल लीं। तभी मंडी में सो रहे पल्लेदारों को इसकी भनक लग गई।
[videopress UdoekINW]
पल्लेदारों ने दौड़ाया तो एक को पकड़ लिया
पल्लेदारों ने दौड़ाकर एक चोर को दबोच लिया। मंडी में एक खंभे से उसे बांध लिया। आरोप है कि इसके बाद उसकी जमकर धुलाई लगाई। तालिबानी सजा की तरह से उसे पीटा। वहां खड़े किसी व्यक्ति ने इस घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना लिया। दो वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं।
[videopress s84Ls5Nl]
पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया
एक वीडियो में शख्स खंभे से बंधा हुआ दिख रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में लोग उसे पीट रहे हैं। इसके बाद थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शख्स को हिरासत में लिया है। वहीं मौके से बरामद ऑल्टो कार को भी कब्जे में ले लिया है।