Republic Day in UP: आज पूरे देश में जश्न का माहौल है। देश की राजधानी में कर्तव्यपथ पर परेड के साथ भवय कार्यक्रम हुआ। इसके साथ ही देश के सभी राज्यों में भी कार्यक्रम हुए। उत्तर प्रदेश में भी विधान भवन के साथ परेड हुई। सीएम योगी ने परेड की सलामी ली।
विधान भवन के सामने से गुजरी परेड
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को विधान भवन के सामने सैन्य बलों के साथ स्कूली बच्चों ने परेड में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री समेत कई बड़े राजनेता और अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को बधाई दी। साथ ही बसंत पंचमी के त्योहार की भी शुभकामनाएं दीं।
बसंत पंचमी की भी दी शुभकामना
सीएम ने कहा था कि हमारी परंपराएं और त्योहार राष्ट्रवाद को मजबूत करने के मौके हैं। बसंत पंचमी का पर्व हमारी संस्कृति के गौरव और समृद्धि का प्रतीक है। सीएम ने कहा कि बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाती है।