समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसा बांदा-बहराइच नेशनल हाईवे पर गुरबक्शगंज के खगरिया खेड़ा गांव के पास हुआ है। यहां एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस हादसे 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 घायल हो गए।
और पढ़िए –हरियाणाः पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत
पीड़ित परिवारों की होगी हर संभव मदद
रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। हम पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। बताया गया है कि हादसे सुबह के वक्त हुआ। वहीं मामले में कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। हादसे के वक्त तीन मृतकों की पहचान हो गई थी। बताया गया है कि ट्रक के नीचे दबे शवों को निकालने के लिए
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें