TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश में माता के इस मंदिर में दर्शन के लिए शर्तें लागू, महंत बोले- आदेश मानकर लोग सहयोग करें

Moradabad Mandir Dress Code:उत्तर प्रदेश के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू है। अब एक और मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है, आइए जानते हैं किस मंदिर में और क्यों किया गया ऐसा?

Kali Mata Mandir Dress Code
Uttar Pradesh Moradabad Kali Mata Mandir Dress Code: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में लाल बाग स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में अब ड्रेस कोड लागू हो गया है। मंदिर में आने वाले लोगों को अब अपने कपड़ों का खास ख्याल रखना होगा। आदेशों के अनुसार, मंदिर में माता के दर्शन के लिए छोटी, हाफ पेंट बरमूडा, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर प्रतिबंध रहेगा। जो भी इस तरह के कपड़े पहने मिलेगा, उसे मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी। आगामी नवरात्रि से यह आदेश लागू हो जाएंगे। इस संदर्भ में मंदिर की दीवारों पर पोस्ट लगा दिए गए हैं। [videopress k5tli8pe]

भारतीय परंपरा अनुसार कपड़े पहनें लोग

मंदिर के महंत रामगिरी महाराज ने बताया कि मंदिर की मर्यादा बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। लोगों से अपील है कि वे भी धर्म और आस्था की मर्यादा बनाए रखने में सहयोग करें। शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। इसलिए सनातनी संस्कृति एवं परंपरा को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं से अपील है कि वह नवरात्र के दौरान माता के दर्शन के लिए छोटी, हाफ पेंट बरमूडा, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने से बचें। भारतीय परंपरा के अनुसार ही वस्त्र पहनकर आएं।

लोग पार्क समझकर घूमने आते, ठीक नहीं

महंत रामगिरी महाराज ने कहा कि ऐसा करने से हमारी भारतीय एवं सनातनी संस्कृति को बल मिलेगा। उत्तर प्रदेश के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू है। लोग मंदिर को पार्क समझकर घूमने चले आते हैं। लोगों की इस प्रवृत्ति को बदलने के लिए ही ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया गया है। हाल ही में ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए मोदी सरकार ने शर्तें रख दी हैं। विशेषकर महिलाओं को एक नियम का पालन करना होगा। जगन्नाथ मंदिर में भी ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। [videopress KSG2FUYr]

महाकाल मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू है

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भी एंट्री करने पर ड्रेस कोड लागू है। पुरुषों के लिए धोती-सोला पहनना अनिवार्य किया गया है। महिलाओं को साड़ी पहननी होगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था। उज्जैनवासियों को सप्ताह में एक दिन मंगलवार को भस्म आरती करने के लिए फ्री एंट्री दी जाएगी। इसके लिए भी एक संख्या तय की जाएगी, क्योंकि 2 से ढाई लाख श्रद्धालु हर रोज महाकाल के दर्शन करने आते, लेकिन सभी को गर्भगृह में एंट्री नहीं दे सकते।

द्वारकाधीश मंदिर में ड्रेस कोड अनिवार्य

गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू है। मंदिर में कोई श्रद्धालु छोटे कपड़े पहनकर नहीं आएगा। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस पहनने पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर की मर्यादा बनाए रखने के लिए इंडियन कल्चर के कपड़े पहनने होंगे। ड्रेस कोड को लेकर गुजराती-हिंदी-अंग्रेजी भाषा में साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है कि मंदिर में सादे कपड़े पहनकर ही आएं। मथुरा के राधा रानी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---