Mathura News: मथुरा (Mathura) में कालिंदी के तट पर राधारानी अपनी सखी गोपियों के साथ बैठी हैं। तभी कन्हैया के कदमों की आहट हुई। इस आहट मात्र से प्रेम की ठंडी बयार बहने लगी। राधारानी की पायलों से स्वतः ही झनकार उठने लगी... तो आंखें बंद कर कान्हा की याद में खोई गोपियों के कदम थिरकने लगे।
रास बिहारी ने इसी बीच अपनी बांसुरी से प्रेम पगी तान को छेड़ा। बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा की सांसद ने जब महारास का मंचन किया तो द्वापर युग का दृश्य नजरों के सामने आ गया। बता दें कि हेमा मालिनी पिछले कई वर्षों से मथुरा में महारास का मंचन करती आ रही हैं।
अभीपढ़ें– Virat Kohli हुए इस सिंगर के मुरीद, Insta DM कर बोले- ‘कम से कम सौ बार सुन लिया..’
हर साल महारास का मंचन करती हैं हेमा
उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित जवाहर बाग में बुधरात को 'ब्रज कार्तिक रास महोत्सव' का आयोजन किया गया। हर साल की तरह मथुरा की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने यहां बुधवार को महारास की प्रस्तुति दी। जानकारी के मुताबिक यह मंचन मंगलवार को होना था, लेकिन अचानक खराब हुए मौसम के बाद यहां बारिश हो गई। इसके कारण मंचन को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। बुधवार को जवाहर बाग में इसका आयोजन हुआ।
द्वापरयुग की तरह सजाया गया जवाहर बाग
आयोजकों के मुताबिक पूरे जवाहर बाग को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। कार्यक्रम में दर्शकों के लिए पास की व्यवस्था थी। इसके बाद भी काफी संख्या में लोग इस महारास को देखने के लिए पहुंचे। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से महारास के दौरान प्रस्तुति देते हुए सांसद हेमा मालिनी का वीडियो जारी किया गया है।
अभीपढ़ें– Urfi Javed Video: व्हाइट मोनोकिनी में डिनर करने पहुंचीं उर्फी जावेद, यूजर बोला- ‘अंडरवियर पहनकर कौन…’
कई वर्षों से कर रही हैं महारास का मंचन
बता दें कि राधारानी के स्वरूप में हेमा मालिनी की प्रस्तुति देखते ही बन रही थी। वहीं जब हेमा मालिनी का राधा स्वरूप में मंच पर आगमन हुआ तो बांके बिहारी के जयकारे लगाए गए। मथुरा की सांसद बनने के पहले से ही वे मथुरा-वृंदावन में महारास की प्रस्तुतियां देती हुई आ रही हैं। आयोजकों की ओर से बताया गया है कि सीएम योगी ने भी सांसद को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।
अभीपढ़ें–मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें