TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

लखनऊ के पॉश इलाके की मार्केट में लगी आग, मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएम को देख अधिकारियों के उड़ गए होश

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) एक बार फिर से अग्निकांड की सूचना पर सहम गई। यहां के पॉश इलाके हजरतगंज (Hazratganj) की प्रिंस मार्केट (Prince market) में एक इमारत में आग लग गई। बताया गया है कि जिस इमारत में आग लगी, वहां छात्रों की कोचिंग चल रही थी। सूचना […]

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) एक बार फिर से अग्निकांड की सूचना पर सहम गई। यहां के पॉश इलाके हजरतगंज (Hazratganj) की प्रिंस मार्केट (Prince market) में एक इमारत में आग लग गई। बताया गया है कि जिस इमारत में आग लगी, वहां छात्रों की कोचिंग चल रही थी। सूचना दमकल की गाड़ी पहुंच गई। उन्होंने आग पर काबू पाया। वहीं जानकारी होने पर प्रदेश के डिप्टी सीएम भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों से जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही लखनऊ के होटल में आग लगी थी, जहां करीब पांच लोगों की मौत हुई थी।

आग देखकर मार्केट में मच गई भगदड़

घटना गुरुवार की है। लखनऊ का हजरतगंज काफी पॉश इलाका है। यहां एक मार्केट में कोचिंग सेंटर संचालित होता है। दोपहर में किन्हीं कारणों से इमारत की एक मंजिल में आग लग गई। सूचना पर पूरे मार्केट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इमारत को खाली किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ

सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आग इमारत के एक कमरे में लगी थी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

डिप्टी सीएम ने मांगी रिपोर्ट

जानकारी होने पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण जानने के लिए रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि यहां काफी पुरानी इमारतें हैं। इसके अलावा यहां बिजली के तारों का एक विशाल जाल है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---