Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Uttar Pradesh में रातों रात गायब हुआ 50 मीटर ऊंचा मोबाइल टॉवर, सुबह दंग रह गए लोग, बोले- कहां गया?

Kaushambi Mobile Tower Thievery: चोरों ने भी क्या गजब करनामा करके दिखाया, 50 मीटर ऊंचा मोबाइल टॉवर ही गायब कर दिया, जानिए कहां और कैसे?

Mobile Tower Thievery
Kaushambi Thieves Stole Mobile Tower: उत्तर प्रदेश में रातों रात एक मोबाइल टॉवर चोरी गायब हो गया। सुबह लोगों को टॉवर नहीं मिला तो वे चौंक गए। खोजबीन शुरू की गई तो टॉवर का पूरा स्ट्रक्चर और सेटअप गायब मिला। जिसकी जमीन पर टॉवर लगा था, उसने मामले की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने मोबाइल टॉवर चोरी होने की जानकारी कंपनी अधिकारियों को दी। कंपनी को अपनी जांच पड़ताल करने में 9 महीने का समय लग गया। अब 9 महीने बाद पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR नंबर 293/23 मे धारा 379 (चोरी) के तहत दर्ज की गई।

कंपनी अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भुवनेश चौबे ने बताया कि GTL कंपनी का मोबाइल टॉवर चोरी हुआ है। यह चोरी उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में प्रतापगढ़ रानीगंज थाना के रस्तीपुर गांव में हुई। चोरी की शिकायत GTL कंपनी अधिकारी राजेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय भगवती दीन यादव ने दी। उन्होंने शिकायत में बताया कि कंपनी ने जनपद कौशांबी मे अलग-अलग जगहों पर 16 मोबाइल टॉवर लगाए हुए हैं। यह टॉवर प्राइवेट कंपनियों को मोबाइल सिग्नल उपलब्ध कराती हैं। चोरी हुआ मोबाइल टॉवर सन्दीपन घाट के उजिहानी खालसा गांव मे उबैद उल्ला पुत्र मजीद उल्ला के जमीन पर लगाया गया था। 31 मार्च 2023 को उन्होंने साइट विजिट किया था। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

कंपनी को करीब 15 लाख रुपये का नुकसान

राजेश ने पुलिस को बताया कि चोर टॉवर, इसका स्ट्रक्चर और सेटअप सब कुछ ले गए। सेटअप करीब 8,52,025 रुपये और WDV करीब 4,26,818 रुपये का है। वे मौके पर विजिट करने गए तो उन्हें टॉवर नहीं मिला। जब उन्होंने उबैद उल्ला ने टॉवर के बारे में पूछा तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद कंपनी ने अपने स्तर पर टॉवर की तलाश शुरू की। जांच में इसके चोरी होने का मामला सामने आया। पूरी जांच के बाद शिकायत पुलिस को देकर चोर को तलाशने की गुहार लगाई, क्योंकि उसके कारण कंपनी को करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।


Topics:

---विज्ञापन---