Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार (BSP) के दौरान विधायक और देश के सबसे बड़े मांस व्यापारियों (Meat Trader) में शुमार जुल्किकार अहमद भुट्टो (Zulfikar Ahmed Bhutto) के उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ठिकानों पर शनिवार को एक साथ आयकर विभाग (IT) की रेड पड़ी है। आगरा में भी उनके घर, कार्यालय और कारखाने पर कार्रवाई जारी है। यहां उनके एक भाई का भी घर है।
करोड़ों की टैक्स चोरी का है मामला
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि छापेमारी करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के एक मामले से जुड़ी हुई है। बता दें कि भुट्टो का एचएमए समूह कई देशों में मांस की सप्लाई करता है। आईटी विभाग की टीम शनिवार सुबह उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में एचएमए ग्रुप के एओवी स्लॉटर हाउस पहुंची। चार गाड़ी से पहुंते करीब बीस लोगों ने बूचड़खाने की तलाशी ली। इसके अलावा आगरा में भी बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है।
सोशल मीडिया पर आया वीडियो!
[videopress 7xtEm7dC]
दिल्ली, पंजाब से लेकर महाराष्ट्र तक में रेड
इस दौरान अधिकारियों ने बूचड़खाने के अंदर सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बताया गया है कि यूपी में आगरा, मुजफ्फरनगर, कानपुर, गाजियाबाद में छापेमारी की जा रही है।
इसके अलावा दिल्ली, चंडीगढ़ (पंजाब), जयपुर (राजस्थान), औरंगाबाद (महाराष्ट्र), और नूंह (हरियाणा) में भी तलाशी चल रही है। कार्रवाई से पूरे समूह में हड़कंप मच गया है।
आगरा में उनका और उनके भाई का है घर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भुट्टो का आगरा में एक घर माल्को गली में है। यहां उनके भाई हाजी परवेज का भी घर है। मीट बिजनेस के चेयरमैन का विभव नगर में भी घर है। जबकि उनके कार्यालय फतेहाबाद रोड, ताजगंज और संजय प्लेस में हैं। टीम द्वारा संबंधित स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है।