TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा में B.Tech छात्रा स्वीटी के इलाज में एक दिन की सैलरी देगी नोएडा पुलिस, 31 की रात कार ने कुचला था

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पुलिस (Noida Police) ने घोषणा की है कि 31 दिसंबर को सड़क हादसे का शिकार हुई बीटेक छात्रा स्वीटी कुमारी (Sweety Kumari) के इलाज के लिए अपना एक दिन का वेतन देंगे। बता दें कि हादसे में गंभीर रूप से घायल स्वीटी की हालत […]

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पुलिस (Noida Police) ने घोषणा की है कि 31 दिसंबर को सड़क हादसे का शिकार हुई बीटेक छात्रा स्वीटी कुमारी (Sweety Kumari) के इलाज के लिए अपना एक दिन का वेतन देंगे। बता दें कि हादसे में गंभीर रूप से घायल स्वीटी की हालत अब स्थिर है। कैलाश अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि उसके इलाज के लिए कुल मिलाकर 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

स्वीटी के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार स्वीटी का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। पिता किसानी के साथ गांव में दवा की एक दुकान चलाते हैं। परिवार के मुताबिक ब्रेन सर्जरी के बाद उसकी हालत स्थिर है, लेकिन सिर की चोट के साथ-साथ उसके पैर में कई फ्रैक्चर हैं। इनकी सर्जरी होनी है। एक डॉक्टर ने बताया कि स्वीटी वेंटिलेटर से बाहर है। अपनी आंखें खोल रही है। लेकिन वह किसी को पहचान नहीं पा रही है।

दोस्त का इलाज कराने के लिए साथी चला रहे मुहीम

परिवार किसी तरह से छात्र के इलाज के लिए पैसे जुटाने का प्रयास कर रहा है। उसके भाई और दोस्त सोशल मीडिया पर क्राउड फंडिंग से इस काम में लगे हैं। उन्होंने जीएनओआईटी कॉलेज में साथी छात्रों से भी पैसे जुटाए हैं। बता दें कि स्वीटी इसी कॉलेज में बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा है।

31 दिसंबर को हुआ था हादसा

31 दिसंबर की रात करीब 9 बजे सड़क किनारे चल रही स्वीटी कुमारी अपने दो दोस्तों के साथ जा रही थी। तभी किसी कार चालक ने उन्हें कुचल दिया था। दोनों दोस्तों को हल्की चोटें आई थीं। जबकि स्वीटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस अभी तक कार चालक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि आरोपी का पता लगाने के लिए तीन टीमों को लगाया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---