Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के यूपी में प्रवेश करते ही गाजियाबाद में ट्रैफिक जाम, अन्य रास्तों पर भी फंसे लोग

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) ने दिल्ली से चल कर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीमा में प्रवेश कर लिया है। बताया गया है कि यूपी में प्रवेश करते ही मंगलवार को गाजियाबाद की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया। कांग्रेस पार्टी की यात्रा […]

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) ने दिल्ली से चल कर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीमा में प्रवेश कर लिया है। बताया गया है कि यूपी में प्रवेश करते ही मंगलवार को गाजियाबाद की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया। कांग्रेस पार्टी की यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इसके कारण यातायात पुलिस की ओर से बनाए गए वैकल्पिक मार्गों पर भी जाम लग गया है।

गाजियाबाद पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी

जानकारी के मुताबिक कुछ समय के रुकने के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा फिर से शुरू हुई है। पूर्व जानकारी के अनुसार यात्रा ने गाजियाबाद की लोनी सीमा से उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया। इससे पहले दिल्ली और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी और एडवाइजरी जारी की थी। कहा था कि इन सड़कों पर जाने से बचें।

इन रूटों पर किया गया था डायवर्जन

गाजियाबाद पुलिस और यातायात पुलिस ने सुरक्षा कारणों से कई स्थानों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया था। इससे अन्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम हो गया। गाजियाबाद में छाता रेल चौक, लाल किला, एसपीएम मार्ग, पुराना लोहे का पुल, पुस्ता रोड, अंसारी रोड, जी.टी. रोड, युधिष्ठिर सेतु से सीलमपुर टी-प्वाइंट तक, शाहदरा फ्लाईओवर से वजीराबाद रोड और लोनी रोड पर लोनी गोल चक्कर तक के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी।

ये है भारत जोड़ो यात्रा का रूट

बता दें कि मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के कश्मीरी गेट, लाल किले के पास हनुमान मंदिर से शुरू हुई। यह 3 से 5 जनवरी तक उत्तर प्रदेश से होते हुए 6 जनवरी को हरियाणा पहुंचेगी और 10 जनवरी को यहां से रवाना होकर 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी।


Topics:

---विज्ञापन---