Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा से पहले जारी हुआ ये फरमान, होटल-ढाबों पर रेट लिस्ट और लाइसेंस लगाना अनिवार्य

Uttar Pradesh Kawad Yatra: उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही राज्य सरकार की तरफ से कावड़ मार्ग के होटल और ढाबों संचालकों के लिए एक खास निर्देश जारी किया गया है। पढ़ें हापुड़ से मनोज पांडे की रिपोर्ट...

Uttar Pradesh Kawad Yatra: कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही उत्तर प्रदेश में इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा के शुरू होने से पहले कावड़ मार्ग के होटल और ढाबों संचालकों को राज्य सरकार की तरफ से एक खास निर्देश दिया गया है। इस निर्देश के अनुसार, सभी होटल और ढाबा संचालकों को अपनी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट और फूड लाइसेंस को प्रदर्शित करना जरूरी है।

फूड सेफ्टी कनेक्टिविटी एप

हापुड़ खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि वे अपने सभी अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं। कावड़ मार्ग पर नया फूड सेफ्टी कनेक्टिविटी ऐप लगाया जा रहा है। इसके अलावा, कांवड़ियों के खान-पान में कोई परेशानी न हो, उसके लिए भी खाद्य विभाग के अधिकारी होटलों और ढाबों पर जाकर क्यूआर कोड के स्टीकर चिपका रहे हैं। इसमें होटल के मालिक का नाम और उसका पता लिखा रहेगा। राज्य में पहली बार कांवड़ यात्रा को देखते हुए ‘फूड सेफ्टी कनेक्टिविटी’ ऐप की शुरुआत हुई है। इसके जरिए कांवड़िए खानपान से जुड़ी शिकायतें सीधे मोबाइल से दर्ज करा सकते हैं। यह भी पढे़ं: CM पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

होटल-ढाबों पर लग रहा है क्यूआर

इसकी शुरुआत हापुड़ में कावड़ यात्रा से पहले खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा की गई है। अधिकारी कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल, ढाबों पर 'सेफ्टी कनेक्ट ऐप' क्यूआर कोड लगा रहे हैं। इससे होटल मालिक का नाम और उसका पता लिखा हुआ है। कांवड़ियों को अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है, तो वह मोबाइल फोन के जरिए इस क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिस प्रशासन की तरफ से तुरंत एक्शन लिया जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---