Uttar Pradesh, Gorakhpur News (अजीत सिंह): एम्स इलाके के दरगहिया निवासी एक सेना के मेजर ने घर में घुसकर युवक की पिटाई कर दी। आरोप है कि उसने युवक की पत्नी से छेड़खानी की, युवक का मोबाइल व महिला का जेवरात लूट लिया। वहीं, देवरिया नरसंघार करने की हिदायत दी। महिला स्मृति पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने नवीन गुप्ता, उसके पिता गणेश व भाई अजय तथा 3 अज्ञात पर छेड़खानी, डकैती, बलवा, धमकी, घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
देवरिया नरसंहार कांड दोहराने की धमकी देते हुए फरार हुए आरोपी
दर्ज मुकदमे में दी गई तहरीर के मुताबिक दरगहिया निवासी स्मृति पांडेय ने बताया कि उनके पति मुनीन्द्र से पड़ोसी गणेश का विवाद गाड़ी पार्किंग को लेकर 15 नवंबर की शाम को हुआ था। जिसके बाद 16 नवम्बर की सुबह नवीन गुप्ता, उसका भाई अजय व पिता गणेश तथा 3 अज्ञात लोग छत के रास्ते कूदकर घर में आ गए। पति मुनीन्द्र की पिटाई की। उसका मोबाइल छीन लिया। स्मृति को कमरे में बंद कर पटक दिया। गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। वहीं, स्मृति का कपड़ा फाड़ कर छेड़खानी की और मंगल सूत्र छीनकर देवरिया नरसंहार कांड दोहराने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
गोरखा रेजिमेंट में मेजर है आरोपी
स्मृति ने बताया कि नवीन गोरखा रेजिमेंट में मेजर है और कोलकाता में तैनात है। वहीं, उसका भाई अजय सायंटिस्ट है। पिता गणेश भी सेना से रिटायर्ड है।
कार पार्किंग को लेकर शरु हुआ था विवाद
बता दें कि, 15 को कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। जिसके आरोप में गणेश की तहरीर पर मुनीन्द्र व उसके भाई पर केस दर्ज हुआ था। जिसमें मुनीन्द्र का 151 में चालान हुआ था। अगले दिन दूसरी घटना हो गई।
ये भी पढ़ेंः बिजनौर में विवाहिता से गैंगरेप और घर में लूट का मामला निकला फर्जी, आशिक संग मिलकर बनाया था सनसनीखेज प्लानपुलिस ने क्या कहा?
मामले की जानकारी देते हुए, एसओ एम्स मदन मोहन मिश्र ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।