TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

इन 3 खतरनाक कुत्तों के मालिक करा लें रजिस्ट्रेशन, नहीं तो नगर निगम हर बार लगाएगा इतना जुर्माना

UP News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Nagar Nigam) के अधिकारियों ने कुत्तों की तीन नस्लों रॉटवीलर, डोगो अर्जेंटीनो और पिटबुल के मालिकों के लिए पंजीकरण का अंतिम मौका दिया है। अधिकारियों ने इसके लिए समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। निगम के बोर्ड ने 15 अक्टूबर को पालतू जानवरों के […]

UP News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Nagar Nigam) के अधिकारियों ने कुत्तों की तीन नस्लों रॉटवीलर, डोगो अर्जेंटीनो और पिटबुल के मालिकों के लिए पंजीकरण का अंतिम मौका दिया है। अधिकारियों ने इसके लिए समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। निगम के बोर्ड ने 15 अक्टूबर को पालतू जानवरों के मालिकों को अपने कुत्तों के पंजीकरण के लिए दो महीने की समय सीमा दी थी।

नगर निगम ने इतने लोगों को भेजे नोटिस

गाजियाबाद के अधिकारियों के अनुसार अब तक इन तीन प्रजातियों के कुत्तों को पालने वाले 40 लोगों को नोटिस दिए हैं, लेकिन अभी तक केवल 12 ने पंजीकरण कराया है। नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्सा एवं समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज सिंह ने बताया कि इन तीन प्रजातियों के कुत्तों को पालने वाले लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। यह वे समय सीमा में पंजीकरण नहीं कराते हैं तो बोर्ड की ओर से आगे की कार्रवाई तय जाएगी।

हर बार देना होगा 5 हजार का जुर्माना

डॉ. सिंह ने बताया कि पंजीकरण की तारीख निकलने के बाद इन कुत्तों के मालिकों को 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। हमारी टीमें इनके घरों का दौरा करेंगी। अगर वे टीकाकरण और नसबंदी प्रमाणपत्र के साथ पंजीकरण दस्तावेज पेश नहीं करते हैं, तो उन पर हर बार 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

शहर में हैं 20 हजार पालतू कुत्ते

आधिकारिक अनुमानों के अनुसार गाजियाबाद शहर में अनुमानित 20,000 पालतू कुत्ते हैं, जिनमें तीन खतरनाक नस्लों के कुत्ते भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक अब तक 4,170 लोग पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगली बोर्ड बैठक में पालतू कुत्तों को लेकर और भी नियम तय किए जाएंगे। इसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

तीन नस्लों के कुत्तों के लिए जारी हुए थे ये नियम

बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम के बोर्ड ने पिछले दिनों कुत्तों की तीन खतरनाक नस्लों के पंजीकरण पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था। दावा किया कि वे अधिक आक्रामक होते हैं और लोगों पर हमलों के कई मामलों भी शामिल थे। पिछले दिनों एक पार्क में पिटबुल कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया था। हमले के बाद बच्चे के चेहरे पर 150 टांके लगाने पड़े थे।


Topics:

---विज्ञापन---