TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

शिक्षक भर्ती को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, अब ये नया आयोग ही कराएगा UP-TET समेत पूरी प्रक्रिया

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती को लेकर ‘उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग’ (Uttar Pradesh Education Service Selection Commission) का जल्द ही गठन किया जाएगा। कहा है कि प्रदेश में […]

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती को लेकर 'उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग' (Uttar Pradesh Education Service Selection Commission) का जल्द ही गठन किया जाएगा। कहा है कि प्रदेश में बेसिक, सेकेंडरी, हायर और टेक्निकल कॉलेजों में शिक्षकों का चयन इसी आयोग से होगा।

अब आयोग ही कराए टीईटी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने साफ किया है कि नया आयोग ही शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली टीईटी आयोजित करेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा कि इस संबंध में शीघ्र एक कार्ययोजना तैयार की जाए।

सीएम ने लॉन्च की नई वेवसाइट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की एक नई वेबसाइट भी लॉन्च की। उन्होंने कहा कि इस वेब पोर्टल के लॉन्च होने से अभ्यर्थियों को काफी लाफ होगा। उम्मीदवार नई भर्तियों की अधिसूचना से जुड़े सभी ताजा अपडेट यहां से प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि पुरानी वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in है।

इन तारीखों को होंगी ये परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार 8 जनवरी 2022 को आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2022 और 9-10 जनवरी को सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (सिविल जज न्यायिक) प्रारंभिक परीक्षा 2022, 12 फरवरी और खान निरीक्षक मुख्य परीक्षा 2022, 19 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं से संबंधित पूरा कैलेंडर देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


Topics:

---विज्ञापन---