Uttar Pradesh Crime News(शाहनवाज चौधरी): यूपी में एक पिता ही अपने बेटे के लिए हैवान बन गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। दरअसल, मासूम बेटे ने फोन द्वारा मां से बात करने की जिद की। पिता को गुस्सा आ गया और उसने बेटे की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की दादी की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्या है मामला
घटना पहासू थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर की है, जहां रात नौ बजे कन्हैया अपने बेटे तरुण को अमरपुर ईंट भट्ठे पर ले गया था। बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठे पर अपने पिता कन्हैया से फोन से बात करने की जिद की। बार-बार मना करने के बाद भी तरुण फोन कॉल की जिद करता रहा।
इसी दौरान कन्हैया ने बेटे का गला दबा दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बच्चे के मुंह से सफेद झाग निकल रहे थे और गले पर निशान भी थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस ने अब तक आरोपी को अरेस्ट नहीं कर पाई है।
कन्हैया का पत्नी से चल रहा है विवाद
हत्यारोपी कन्हैया का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। इस वजह से उसकी पत्नी लंबे समय से अपने मायके में रह रही है। तरुण और कन्हैया एक साथ सोही गांव में रहते हैं। इसीलिए तरुण अपनी मां से फोन से बात करना चाहता था।
आरोपी की तलाश जारी
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया आरोपी पिता की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।