TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

UP News: सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी; दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

UP News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को रविवार देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि आजम को निमोनिया की शिकायत […]

UP News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को रविवार देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि आजम को निमोनिया की शिकायत होने पर पिछले साल अगस्त में भी लखनऊ के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

जानकारी के मुताबिक आजम खान ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी, इसलिए डॉक्टरों ने उनकी जांच की। बता दें कि पिछले साल 72 वर्षीय आजम को नियमित जांच के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आजम खान को उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से 20 मई, 2022 को जमानत रिहा किया गया था, उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें धोखाधड़ी के एक मामले में अंतरिम जमानत भी दी थी।

भड़काऊ भाषण मामले में हुई थी सजा

बता दें कि भड़काऊ भाषण देने के आरोप में आजम खान को तीन साल की सजा सुनाई गई थी। रामपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने 27 अक्टूबर 2022 को यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। निजी मुचलके पर 25 हजार रुपए की जमानत तय की गई थी। तीन साल की सजा होने के कारण उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी। साथ ही उनको वोट देने का अधिकार भी छिन गया था।

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव

इसके बाद उत्तर प्रदेश में दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है। 10 मई को रामपुर की स्वार विधानसभा सीट और मिर्जापुर की चंबे विधानसभा सीट पर मतदान होगा। 13 मई को मतगणना होगी। इन दोनों विधानसभा सीटों में सबसे चर्चित सीट रामपुर जिले के स्वार की है। इस मामले में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---