UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सोमवार देर रात सड़क किनारे एक युवक का शव बोरे में बंद मिला। दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
एनएच-24 के किनारे फेंका गया था शव
सीतापुर के एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एनएच-24 के पास एक बोरे में करीब 25-26 साल के युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है। हत्यारोपियों ने युवक की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर और हाथ काटा गया था। एएसपी ने बताया कि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव के लापता हिस्सों की तलाश की जा रही है।
और पढ़िए – UP News: अयोध्या में राम मंदिर समेत HC के दोनों परिसरों में बम डिस्पोजल टीमें तैनात, इन पांच स्थानों की सुरक्षा भी हुई पुख्ता
लोगों को आई दुर्गंध तो पुलिस बुलाई
एएसपी ने बताया कि महोली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना का खुलासा तब हुआ जब महोली कोतवाली के करिपकर क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे पड़ी संदिग्ध वस्तु (बोरा) से दुर्गंध आई।
मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के लिए साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का अंदेशा है कि किसी ने युवक की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़ों को यहां फेंका है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-