UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने नकली नोट छापने वाली एमबीए पासआउट युवती और उसके दो साथियों को नोएडा के बहलोलपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी में उनके पास से नकली नोट और प्रिंटर समेत कई सामना बरामद किए हैं। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।
पुलिस को मिली सूचना, मारा छापा
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर में नकली नोट छापने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। पुलिस ने एक घर में छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कोमल यादव, धीरज और शरगुन के रूप में हुई है।
एमबीए पास आउट है आरोपी युवती
डीसीपी ने बताया कि कोमल यादव ने हाल ही में एमबीए की पढ़ाई पूरी की है। उसने हाल में ही एक वेब सीरिज देखी थी, जहां से नकली नोट छापने का शातिर ख्याल उसके दिमाग में आया। इसके बाद कोमल ने धीरज और शरगुन को अपने साथ जोड़ लिया। फिर सभी ने सोशल मीडिया से नोट छापने के लिए की जानकारी लीं।
आरोपियों से ये सब हुआ बरामद
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घर की तलाशी में 75,500 रुपये के नकली नोट मिले हैं। इनमें से 100-100 और 200-200 के 54,100 के नकली नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक प्रिंटर, पांच मोबाइल फोन, विशेष कागज और इंक समेत एक स्कूटी बरामद की है।
इंटरनेट पर खोज रहे थे ये दवाई
नोएडा पुलिस का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल फोनों की जब जांच की गई तो एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इंटरनेट पर लोगों को बेहोश करने वाली दवाइयों की खोज कर रहे थे। पुलिस को आशंका है कि वे तीनों कुछ बड़े अपराध की फिराक में थे। पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-