TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में फिर भीषण अग्निकांड; किदवईनगर में 10 दुकानें जलकर राख

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बांसमंडी इलाके में लगी भीषण आग के बाद एक और अग्निकांड की खबर सामने आई है। यहां के किदवईनगर इलाके में सोमवार सुबह एक बाजार में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग विकराल हो गई और 10 दुकानें जलकर राख हो गईं। हालांकि […]

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बांसमंडी इलाके में लगी भीषण आग के बाद एक और अग्निकांड की खबर सामने आई है। यहां के किदवईनगर इलाके में सोमवार सुबह एक बाजार में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग विकराल हो गई और 10 दुकानें जलकर राख हो गईं। हालांकि दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन नुकसान को बचा नहीं पाए।

किदवईनगर में है बड़ा कॉस्मेटिक बाजार

जानकारी के मुताबिक यह अग्निकांड किदवई नगर की 40 दुकान बाजार में हुआ। यहां काफी बड़ा कॉस्मेटिक का बाजार है। ज्यादातर दुकानें अस्थायी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह अचानक किन्हीं कारणों से दुकानों में आग लग गई। इसके बाद लोगों ने खुद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही चली गई। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को जानकारी दी। यह भी पढ़ेंः कानपुर की कपड़ा मार्केट में लगी आग को काबू करने में लगे 5 दिन, इन 52 टीमों ने दिन-रात किया एक

30 मिनट बाद पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

लोगों ने बताया कि सूचना के करीब 30 मिनट बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग से 10 अस्थायी दुकानें जल कर राख हो गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। वहीं आग से होने वाले नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यहां आग लगना कोई नहीं बात नहीं, हर साल यहां किसी न किसी दुकान में आग लगती है। यह भी पढ़ेंः Uttarakhand News: त्यूनी में दिल दहला देने वाली घटना; लकड़ी के मकान में जिंदा जले 4 बच्चे

बांसमंडी इलाके में जलकर राख हुई थीं 600 दुकानें

बता दें कि कानपुर के ही बांस मंडी इलाके में एक कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग थी। 31 मार्च को मार्केट में लगी आग पांच दिनों तक धधकती रही थी। दमकल विभाग की 50 टीमों के अलावा एनडीआरएफ और एडीआरएफ की टीमें भी राहत कार्य में जुटी थीं। मार्केट की तीन इमारतों में आग से करीब 600 दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और विधानसभा स्पीकर सतीश महाना भी मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---