TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

UP News: अतीक के कुनबे में खौफ; एक बहन साबरमती से तो दूसरी बरेली से चल रही है STF काफिले के पीछे-पीछे

UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के दो भाई इस वक्त देशभर में सुर्खियों में हैं। गैंगस्टर ने नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 28 मार्च को प्रयागराज की कोर्ट में अपहरण के एक मामले में पेश किया जाएगा। इसके लिए अतीक को गुजरात की साबरमती और अशरफ को बरेली की जेल […]

साबरमती से एसटीएफ के काफिले के साथ आती अतीक की बहन आयशा नूरी।
UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के दो भाई इस वक्त देशभर में सुर्खियों में हैं। गैंगस्टर ने नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 28 मार्च को प्रयागराज की कोर्ट में अपहरण के एक मामले में पेश किया जाएगा। इसके लिए अतीक को गुजरात की साबरमती और अशरफ को बरेली की जेल से लाया जाता है। कभी खौफ का पर्याय रहे ये दोनों भाई आज खुद खौफ में हैं। इतनी ही नहीं, इनके परिवार वाले और ज्यादा खौफ में हैं।

कोर्ट के फैसले से नहीं, सुरक्षा को लेकर हैं परेशान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अतीक अहमद का ला रहे एसटीएफ के काफिले के साथ-साथ चल रही अतीक की बहन आयशा नूरी ने कहा कि वे कोर्ट के सभी फैसलों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। फिलहाल उन्हें सिर्फ अपने भाई अतीक की सुरक्षा की चिंता है। बता दें कि रविवार को साबरमती जेल से चलने के बाद सोमवार को एसटीएफ का काफिला उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रवेश किया। यह भी पढ़ेंः 20 घंटे का सफर पूरा, बांदा पहुंचा STF का काफिला, जेल मंत्री बोले- कोई गाड़ी नहीं पलटेगी

बरेली से काफिले के साथ चल रही एक बहन

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की बरेली जेल से भी अतीक के भाई अशरफ को प्रयागराज लेकर एसटीएफ का काफिला प्रयागराज के लिए सुबह के वक्त रवाना हो गया है। बताया गया है कि अतीक की दूसरी बहन अशरफ को ले जा रही पुलिस की गाड़ियों के पीछे-पीछे चल रही है। यानी दोनों भाइयों की सुरक्षा को लेकर दोनों बहनें उनके साथ-साथ चल रही हैं।

28 मार्च को प्रयागराज में होगी पेशी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अपहरण के एक मामले में फैसले के लिए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 28 मार्च को विशेष अदालत में पेश किया जाना है। अतीक अहमद को रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की 45 सदस्यीय टीम ने गुजरात की साबरमती जेल से अपनी हिरासत में लिया। सड़क मार्ग से होते हुए उसे प्रयागराज लेकर आ रहे हैं।

जेल से शिफ्टिंग न हो, इसलिए दायर की थी याचिका

बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के बाद अतीक अहमद और उसके भाई ने जेल से शिफ्टिंग के दौरान उनकी हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट में याचिका तक दाखिल की थीं। वहीं दोनों के परिवार वालों ने भी सीएम योगी से लेकर कोर्ट में इस बात को कहा था। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---