TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

गाजियाबाद के मोदीनगर और निवाड़ी कोतवाल क्यों किए गए लाइन हाजिर? नए अफसरों को मिली थाने की कमान

Ghaziabad Modinagar Police Station: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 2 पुलिस थानों के इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है। एक्शन DCP ग्रामीण ने लिया है और आदेश तुंरत प्रभाव से लागू करके नए अफसरों को थानों की कमान सौंप दी है। पढ़ें गाजियाबाद से सचिन अहलावत की रिपोर्ट...

गाजियाबाद के मोदीनगर थाने के कोतवाल पर कार्रवाई हुई है।
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर और निवाड़ी थाने के कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। DCP ग्रामीण ने दोनों कोतवाल के खिलाफ एक्शन लिया और आदेश तुरंत प्रभाव से लागू करके नए अफसरों को थाने की कमान भी सौंप दी। आपराधिक घटनाओं को कंट्रोल करने में नाकाम रहने पर लाइन हाजिर किया गया है। पिछले एक महीने में मोदीनगर थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ लूट की कई वारदातें हुईं, वहीं निवाड़ी थाना क्षेत्र में नगर पालिका अध्यक्ष की फैक्ट्री में हुई लूट का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। मामला सुलझाने में नाकाम रहने पर ही दोनों के खिलाफ एक्शन लिया गया।

इन्हें सौंपा गया मोदीनगर थाने का चार्ज

DCP ग्रामीण ने मोदीनगर थाने के कोतवाल प्रशांत त्यागी को लाइन हाजिर किया है। प्रशांत त्यागी की जगह मोदीनगर थाने की कमान नरेश कुमार शर्मा को सौंपी गई है। DCP ग्रामीण ने निवाड़ी थाने के कोतवाल प्रभुदयाल सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया है और उनकी जगह पर निवाड़ी थाने की कमान जयपाल सिंह रावत को सौंपी गई है। बता दें कि मोदीनगर से सटे निवाड़ी थाना क्षेत्र में गत 27 मई को नगर पालिका अध्यक्ष की सारा रोड स्थित फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बनकर 18 लाख रुपये लूटे गए थे। दोनों थानों की पुलिस अभी तक केस को सुलझा नहीं पाई है। अभी तक आरोपियों का सुराग पुलिस तलाश नहीं पाई है।


Topics:

---विज्ञापन---