UP Civic Elections 2023: दिल्ली निकाय चुनाव में मिली सफलता से आम आदमी पार्टी (AAP) ने वादा किया है कि यदि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Civic Elections 2023) हम जीते तो हाउस टैक्स आधा और वॉटर टैक्स माफ कर देंगे। पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने वोटरों को लुभाने के लिए पार्टी की ओर से नारा, 'हाउस टैक्स आधा, वॉटर टैक्स माफ' लॉन्च किया।
दिल्ली मॉडल पर यूपी में काम करेगी AAP
पार्टी हाईकमान की ओर से दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में लागू करने की उम्मीद है। इसमें पानी के बिलों को माफ करना, बिजली के बिलों को कम करना, मोहल्ला क्लीनिक और अन्य एसओपी शामिल हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में पार्टी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को एक मौका दिया है। पार्टी ने उन्हें एक स्वच्छ शहर, मोहल्ला क्लीनिक और बेहतरीन शिक्षा प्रणाली दी। यहां तक कि पंजाब सरकार भी दिल्ली मॉडल पर काम कर रही है।
यूपी की सभी 763 सीटों पर निकाय चुनाव लड़ेगी 'आप'
पार्टी सूत्रों के मुताबिक AAP ने आगामी यूपी निकाय चुनाव में सभी 763 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आप ने रविवार को उत्तर प्रदेश में 633 शहरी स्थानीय निकाय सीटों के लिए प्रभारियों की घोषणा की। कहा कि पार्टी हर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी। पार्टी जनता के बीच पहुंचेगी और उनसे कहेगी कि आप को अपने शहरों को साफ करने का मौका दें।
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी ने इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप भी लगाए। कहा कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं।
इनके खिलाफ दर्ज कराए हैं मुकदमे
उन्होंने कहा कि बंगाल में सीबीआई ने टीएमसी के खिलाफ 30 मामले दर्ज किए हैं। कांग्रेस के खिलाफ 26 मुकदमे दर्ज करा चुके हैं। बिहार में विपक्ष पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। बसपा के खिलाफ पांच, समाजवादी पार्टी के खिलाफ चार और एनसीपी के खिलाफ तीन मुकदमा दर्ज हैं।
विपक्षी नेताओं के खिलाफ एनकाउंटर का दे दें आदेश
कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ तीन मुकदमा हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सरकार हर विपक्षी दल और उनके नेताओं को निशाना बना रही है। मोदी को सभी विपक्षी नेताओं को एनकाउंटर में मारने का आदेश देना चाहिए। फिर वह चैन की नींद सो सकते हैं।