TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

UP By-Elections Results: गोकर्णनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद आया प्रदेश अध्यक्ष का बयान, जानें क्या कहा?

UP By-Elections Results: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarnath) सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। माना जा रहा है कि भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh) के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली जीत है। उपचुनाव में जीत के बाद भाजपाई खुश हैं तो सपा में मायूसी है। इस […]

UP By-Elections Results: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarnath) सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। माना जा रहा है कि भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh) के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली जीत है। उपचुनाव में जीत के बाद भाजपाई खुश हैं तो सपा में मायूसी है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है।

जनता ने आशीर्वाद दिया हैः भूपेंद्र चौधरी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ से अमन गिरी को भाजपा प्रत्याशी के तौर पर बड़ी जीत मिली है। मैं वहां के मतदाताओं को बधाई देता हूं कि उन्होंने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर क्षेत्र की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। वहीं भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी ने 34,298 मतों के अंतर से गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में बढ़त के साथ जीत दर्ज की है। इस मौके पर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के सामने पटाखों और मिठाइयों के साथ जश्न मनाया। बता दें कि अमन गिरी के सामने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी मैदान में थे।

पांच बार के विधायक अरविंद गिरी के बेटे हैं अमन

उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर जीत हासिल करने वाले अमन गिरी अरविंद गिरी के बेटे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिता अरविंद की मौत के बाद उन्होंने उनकी राजनीतिक विरासत संभाली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी उनके पिता के कार्यों और उनकी मेहनत को देखते हुए अमन गिरी को टिकट दिया गया। उपचुनाव के नतीजों में 26 साल के अमन गिरी ने 33 हजार वोट से जीत दर्ज की है। 65 वर्षीय अरविंद गिरि गोला विधानसभा सीट से लगातार पांच बार विधायक चुने गए थे। वर्ष 1958 को लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में जन्म लेने वाले अरविंद ने राजनीति सफर की शुरुआत वर्ष 1994 में समाजवादी पार्टी के साथ की थी।


Topics:

---विज्ञापन---