TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को केंद्र से बाहर निकालकर हो रही थी चीटिंग, 4 अधिकारियों पर मुकदमा

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) के दौरान गुरुवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के बोर्ड परीक्षा की कॉपियों (Board Exam Copy) को केंद्र से बाहर निकाल कर लिखा जा रहा था। मामले की जानकारी होते ही अधिकारियों ने चार लोगों […]

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) के दौरान गुरुवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के बोर्ड परीक्षा की कॉपियों (Board Exam Copy) को केंद्र से बाहर निकाल कर लिखा जा रहा था। मामले की जानकारी होते ही अधिकारियों ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

इस कॉलेज का है मामला

जानकारी के मुताबिक मामला प्रयागराज के ठाकुर शिव प्रताप सिंह स्मारक इंटर कॉलेज का है। बताया गया है कि यहां आंसर-की को केंद्र से बाहर निकाल कर लिखा जा रहा था। किसी तरह मामले की जांच बोर्ड अधिकारियों को हुई।

इन लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर

इस पर प्रयागराज के सह जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक, आटर सेंटर व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और क्लास इंविजिलेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं कार्रवाई के बाद इन सभी लोगों के स्थान पर तत्काल दूसरी तैनाती कराई गई है। यह भी पढ़ेंः गुजरात बोर्ड ने 10-12वीं परीक्षाएं के एडमिट कार्ड किए जारी, एक लिंक से करें डाउनलोड

दूसरे स्कूल में लिखी जा रही थी कॉपियां

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने इन कॉपियों को जब्त कर लिया है। हालांकि इन कॉपियों पर रोल नंबर नहीं लिखे थे, इसलिए छात्रों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर की और सख्ती

रिपोर्ट के अनुसार ठाकुर शिव प्रताप सिंह स्मारक इंटक कॉलेज की कॉपियां पास में ही स्थित आरडी मेमोरियल स्कूल में मिली थीं। इस घटना के बाद परीक्षा केंद्र समेत जिले में और ज्यादा सख्ती कर दी गई है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः- और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---