Amethi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) जिले में सोमवार देर रात दोहरा सनसनीखेज हत्याकांड (Double Murder) हुआ। यहां अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने चाचा-भतीजे को गोलियों से भून डाला। लोग जब दोनों को घायल स्थिति में अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कार से जा रहे थे दोनों, बाइक सवारों ने घेरा
जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि मृतकों की पहचान सुरेश यादव (50) और उनके भतीजे बृजेश यादव (20) के रूप में हुई है। थाना मुसाफिरखाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि सुरेश और बृजेश चार पहिया वाहन से घर लौट रहे थे। तभी देर रात दादरा गांव के पास दो बाइकों पर सवार चार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया।
गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में मचा हड़कंप
बताया गया है कि रुकते ही हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। देर रात इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट ने राहगीरों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर
हत्याकांड के पीछे सामने आई प्रधानी की रंजिश
यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सुरेश यादव मुसाफिरखाना तहसील में यूनियन ऑफ अमीन के तहसील महासचिव थे। जबकि उनकी मां रंपति देवी भद्दौर की ग्राम प्रधान हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उनका प्रतिद्वंद्वी गुट सुरेश से रंजिश रखता है। रंजिश के पीछे प्रधानी का चुनाव बताया गया है।
हत्यारों को पकड़ने के लिए बनाई छह टीमें
अमेठी के एसपी एलामारन जी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि हत्याकांड राजनीतिक रंजिश को लेकर हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-