Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के गुर्गों पर बुलडोजर एक्शन, लखनऊ के बाद प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद कार्रवाइयों का दौर जारी है। मंगलवार रात लखनऊ में अतीक अहमद (Atiq Ahmad) का फ्लैट और लग्जरी कारें जब्त करने के बाद प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) देखने को मिला है। यहां पुलिस […]

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद कार्रवाइयों का दौर जारी है। मंगलवार रात लखनऊ में अतीक अहमद (Atiq Ahmad) का फ्लैट और लग्जरी कारें जब्त करने के बाद प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) देखने को मिला है। यहां पुलिस बुलडोजर लेकर अतीक अहमद के गुर्गों के घर पहुंची है।

मंगलवार को लखनऊ में की थी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात प्रयागराज पुलिस ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बड़ी कार्रवाई की थी। यहां महानगर इलाके में अतीक के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में फ्लैट को सील करते हुए उसकी दो लग्जरी कारों को जब्त किया था।इस कार्रवाई के अगले दिन यानी आज बुधवार को प्रयागराज में कार्रवाई की गई है। यह भी पढ़ेंः बरेली जेल में बंद अतीक अहमद का भाई बोला- मुझे जान का खतरा, जेल से बाहर मत निकालना

अतीक के भाई अशरफ ने जताया जान का खतरा

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद का भाई अशरफ डरा हुआ है। बरेली जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ ने जेल से बाहर ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ कोर्ट में अपील की है। अशरफ ने आशंका जताई है कि अगर उसे जेल से बाहर निकाला गया तो उसकी हत्या की जा सकती है।

क्या है उमेश पाल हत्याकांड

बता दें कि आज करीब 18 साल पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अतीक अहमद और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे में राजू पाल की पत्नी और वर्तमान में सपा की विधायक पूजा पाल वादी हैं। तीन दिन पहले राजू हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को कोर्ट में सुनवाई से लौटते समय गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः- और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---