TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

12 घंटे में दो बार कांपी उत्तराखंड की धरती; लोगों को याद आई मोरक्को की तबाही!

Two Earthquakes Hit Uttarakhand Within 12 Hours: मोरक्को में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप से दुनिया में सनसनी फैल गई। लोग अभी इस दहशत से निकल नहीं पाए थे कि उत्तराखंड में 12 घंटे में लगातार दो बार धरती कांप गई। हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता काफी कम रही, लेकिन लोगों में दहशत […]

Two Earthquakes Hit Uttarakhand Within 12 Hours: मोरक्को में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप से दुनिया में सनसनी फैल गई। लोग अभी इस दहशत से निकल नहीं पाए थे कि उत्तराखंड में 12 घंटे में लगातार दो बार धरती कांप गई। हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता काफी कम रही, लेकिन लोगों में दहशत फैल गई।

दहशत में आए लोग, तीव्रता थी कम

जानकारी के मुताबिक, इस साल उत्तराखंड में 15 से ज्यादा भूकंप आए हैं। बताया गया है कि सभी भूकंप काफी कम तीव्रता के थे। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के उच्च भूकंपीय गतिविधियों वाले क्षेत्र में IV और V कैटेगरी के भूकंप आते हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रिक्टर पैमाने पर 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। यह भी पढ़ेंः मोरक्को में भूकंप का दर्द; प्रेमी के सामने ही बन गई प्रेमिका की कब्र, घर ही नहीं पूरा गांव गया उजड़

जमीन से 5 किमी नीचे था केंद्र

उत्तरकाशी में भूकंप सुबह 3:48 बजे धरती की सतह से करीब 5 किमी नीचे आया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में 12 घंटे के भीतर आया यह दूसरा भूकंप था। इससे पहले रविवार शाम करीब 4.41 बजे उत्तराखंड के चमोली जिले में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) देश में 24/7 आधार पर भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत केंद्र की नोडल एजेंसी है।

29 अगस्त को भी आए थे लगातार दो भूकंप

रिपोर्ट के अनुसार, 29 अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में क्रमशः 2.8 और 2.5 तीव्रता के दो भूकंप आए थे। इस साल उत्तराखंड में 15 से ज्यादा भूकंप आए हैं। गनीमत रही कि सभी कम तीव्रता के थे। उत्तराखंड में उच्च भूकंपीय गतिविधि की रिपोर्ट है, अधिकांश भूकंपीय क्षेत्र IV और V के तहत आते हैं। उत्तराखंड-यूपी की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---