TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘यह परिवर्तन भारत की सांस्कृतिक धरोहर का पुनर्जागरण’, अयोध्या में बोले त्रिपुरा के सीएम डॉ. माणिक साहा

Ayodhya News: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के दर्शन करके देश-प्रदेश की शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की.

सीएम माणिक साह

Ayodhya News: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के दर्शन करके देश-प्रदेश की शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की. इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर संकटमोचक बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया.

सीएम का एयरपोर्ट पर नगर विधायक ने किया स्वागत

अयोध्या आगमन पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. त्रिपुरा के सीएम डाक्टर माणिक साहा ने अयोध्या के तीर्थक्षेत्र के बदलते स्वरूप और तीव्र विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या आज एक नए, भव्य और दिव्य स्वरूप में विश्व पटल पर उभर रही है.

---विज्ञापन---

यह परिवर्तन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक

इस दौरान त्रिपुरा के सीएम डाक्टर माणिक साह ने कहा कि यह परिवर्तन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर का पुनर्जागरण भी है. नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री माणिक साहा का अयोध्या आगमन हम सभी के लिए गौरव का विषय है. अयोध्या आज विश्व के आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित हो रही है और यह श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---