TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले युवक गिरफ्तार, कौन हैं और क्यों किया हमला?

Swami Prasad Maurya Slapped: स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले युवक गिरफ्तार हो गए हैं। दोनों युवकों ने पुलिस को थप्पड़ मारने की वजह भी बताई है। स्वामी प्रसाद पर आज फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुकने के दौरान हमला किया गया।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर आज रायबरेली में हमला किया गया था।

Swami Prasad Maurya Slapped: उत्तर प्रदेश की राजनीति के नामी चेहरे स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले दोनों युवक गिरफ्तार हो गए हैं। उनकी शिनाख्त हो गई और थप्पड़ मारने की वजह भी सामने आ गई है। थप्पड़ मारने वाले युवकों के नाम रोहित द्विवेदी और शिवम यादव हैं, जिनके खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। आरोपी युवकों ने सनातन धर्म का विरोध करने और हिंदू भगवानों को भला बुरा कहने से नाराजगी के कारण स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला किया।

रायबरेली में किया था हमला

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य आज फतेहपुर जा रहे थे और रास्ते में वे रायबरेली में रुके थे। रायबरेली में उनके समर्थकों ने शानदार स्वागत किया और फूलमालाएं पहनाईं। इस दौरान 2 युवक आए और स्वामी प्रसाद मौर्य को फूलमाला पहनाने लगे। युवकों ने फूलमाला पहनाकर स्वामी प्रसाद के सिर में पीछे से थप्पड़ मारा। यह देखकर उनके समर्थकों ने एक युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। दूसरा युवक भागने में फरार हो गया। पुलिस ने आकर युवक को भीड़ से छुड़वाया।

---विज्ञापन---

इस वजह से किया था हमला

पुलिस ने खून से लथपथ युवक को अपनी गाड़ी में बिठाया और उससे हमला करने की वजह पूछी। युवक ने अपना नाम रोहित द्विवेदी बताया और कहा कि वे सनातन धर्म का अपमान किए जाने से नाराज थे। इसलिए उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला किया। स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म को और हिंदू भगवानों को भला बुरा कहते हैं। इसलिए वे उनसे नाराज हैं। रोहित को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दूसरे युवक शिवम यादव को भी पकड़ लिया।

---विज्ञापन---

कौन हैं थप्पड़ खाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य? पहले भी वकील बनकर आए शख्स ने फेंककर मारा था जूता

थाना प्रभारी का आया बयान

रायबरेली के सारस चौराहे पर कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हुई हरकत से उनके समर्थक काफी नाराज हैं। वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर धरना और हड़ताल करने की धमकी दे रहे हैं। वहीं मिल एरिया थानाध्यक्ष अजय राय ने दोनों युवकों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि युवकों ने प्रदेश के पूर्व मंत्री के साथ अभद्रता की और उन पर हमला किया। युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

‘योगी आदित्यनाथ खुद कठमुल्ला हैं…’ स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, CM को दी ये नसीहत

स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया

स्वामी प्रसाद मौर्य ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के गुंडाराज है और कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। बदमाश सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अगर पुलिस की मौजूदगी में उन पर हमला हो सकता है तो आम आदमी का क्या हाल होगा? योगी आदित्यनाथ के राज में गुंडे-माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं। योगी सरकार गुंडागर्दी और अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है।


Topics: