Uttar Pradesh Crime News: (जितेंद्र गुप्ता, सोनभद्र) यूपी के सोनभद्र जिले में महिला से जबरन अवैध संबंध बनाना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। महिला के बार-बार मना करने के बाद भी युवक घर पहुंच जाता था। जिससे परेशान होकर बहू और ससुर ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। युवक जब घर आया तो गला घोंटकर हत्या की और शव को गांव के बाहर नहर में फेंक दिया। हालांकि महिला और युवक के बीच पहले से संबंध थे। प्रेस वार्ता में हत्या का खुलासा करते हुए एएसपी कालू सिंह ने बताया कि बीती 18 जुलाई को राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सिल्थरी गांव में सोन पंप कैनाल नहर में एक युवक की बॉडी मिली थी। जिसके संबंध में एसओजी और पुलिस ने मिलकर टीम गठित की थी।
यह भी पढ़ें:UP के इस जिले में अब मंडे को छुट्टी, संडे को लगेगी क्लास; जानें नया आदेश
पुलिस ने बताया कि मृतक अरविंद चौहान का संबंध गांव की ही एक महिला से बताया जा रहा था। जिस दिन युवक की हत्या की गई थी, उस दिन भी वह महिला के घर गया था। जबकि महिला के परिजन युवक को हमेशा से घर आने से मना करते थे। लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था। महिला से युवक के संबंध पहले से थे। बाद में परिजनों की आपत्ति पर महिला ने भी युवक से दूरी बनानी शुरू कर दी थी।