TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

सौरभ, मुस्कान, साहिल केस पर नानी पुष्पा देवी क्या बोलीं? पहला बयान आया सामने

सौरभ राजपूत मर्डर केस में आरोपी साहिल शुक्ला से मिलने के लिए उसकी नानी जेल पहुंची। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की। उन्होंने मुस्कान के बारे में भी कई बातें कहीं। आइए जानते हैं कि पुष्पा देवी का क्या कहना है?

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को जेल गए 7 दिन हो गए हैं और इन 7 दिन में मुस्कान रस्तोगी से मिलने उसके घर से कोई नहीं आया। वहीं साहिल शुक्ला से भी मिलने के लिए उसके घर से कोई नहीं आया था, लेकिन मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि अचानक बीते दिन सुबह साहिल की नानी पुष्पा देवी ने जेल मैन्युअल के अनुसार मिलने की अर्जी लगाई थी और दोपहर में साहिल की उसकी नानी से मुलाकात करवाई गई, लेकिन दोनों के बीच क्या बात हुई? इस बारे में नहीं बता पाएंगे। वहीं जेल में साहिल से मिलने के बाद नानी पुष्पा देवी ने मीडिया से बात की और उन्होंने जो कहा, वह काफी चौंकाने वाला है।  

साहिल की नानी ने यह सब कहा?

साहिल शुक्ला की नानी पुष्पा देवी ने जेल से बाहर आकर कहा कि मैं साहिल से मिली, लेकिन उसने मुझे कुछ नहीं बताया। मैंने कभी मुस्कान को देखा भी नहीं। इस अपराध से ज्यादा बुरा कुछ नहीं हो सकता, लेकिन मैं अभी भी उलझन में हूं कि क्या हुआ और कैसे हुआ? लड़की मुस्कान रस्तोगी ने सब कुछ प्लान किया और उसे अंजाम दिया, लेकिन दोनों ने बहुत बड़ी गलती की है। बता दें कि साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की है। सौरभ मुस्कान का पति था और साहिल मुस्कान का बॉयफ्रेंड है। दोनों ने 3-4 मार्च की रात को मेरठ शहर की इंद्रानगर कॉलोनी में किराये के मकान में सौरभ राजपूत की हत्या की। उसके शव के टुकड़े करके ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से सील कर दिया। 4 मार्च की शाम को दोनों हिमाचल ट्रिप पर चले गए। हिमाचल में दोनों ने 13 दिन बिताए और शिमला, कसोल, मनाली में एन्जॉय किया। शिमला में साहिल का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। मनाली और कसोल में होली सेलिब्रेशन, नाइट बार में पार्टी की। बाजार में नशे में धुत होकर डांस किया। 17 मार्च को दोनों मेरठ वापस आए। 18 मार्च को मुस्कान अपने मायके गई, जहां मां-बाप के सामने मुस्कान ने सौरभ की हत्या की बात कबूली।  


Topics:

---विज्ञापन---