TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

संभल में ASI सर्वे: हाथ जोड़ कल्कि विष्णु मंदिर के अंदर घुसी टीम, निरीक्षण का Video आया सामने

UP Sambhal ASI Survey : यूपी के संभल में एएसआई का सर्वे चल रहा है। दूसरे दिन भी टीम पहुंची और कल्कि विष्णु मंदिर का निरीक्षण कर रही है। ASI टीम ने शुक्रवार को 46 साल बाद खुले मंदिर का सर्वे किया था।

कल्कि विष्णु मंदिर का एएसआई सर्वे।
Sambhal ASI Survey : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भारतीय पुरातत्व विभाग के सर्वे (ASI) का आज दूसरा दिन है। एएसआई की टीम संभल के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंची, जिसमें संभल का प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर भी शामिल है। एक दिन पहले टीम ने 46 साल के बाद खुले मंदिर का निरीक्षण किया था। टीम इस मंदिर से कई नमूने साथ ले गई थी। एएसआई की टीम शनिवार को पहले कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, जहां की मूतियों और अन्य चीजों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके बाद टीम कृष्ण कूप का सर्वे करेगी। संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि राज्य पुरातत्व टीम मंदिर का सर्वेक्षण करने के लिए यहां पहुंची। इससे पहले एएसआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को कार्बन डेटिंग के लिए 46 साल के बाद खुले प्राचीन शिव मंदिर और इसके कैंपस में स्थित कुएं के सैंपल लिए थे। यह भी पढ़ें : संभल में 42 साल से बंद एक और मंदिर खुला; पिछले चार दिन में जानें क्या कुछ मिल चुका? प्राचीन मंदिर में चला था 8-10 घंटे सर्वे आपको बता दें कि डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने प्राचीन मंदिर के सर्वे के लिए एएसआई के निदेशक को चिट्ठी लिखी थी। इसी क्रम में ASI की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को 5 तीर्थों और 19 कुओं का निरीक्षण किया। सर्वेक्षण 8-10 घंटे चला था। जो प्राचीन मंदिर खुला था, उसका भी सर्वे किया गया। जिला प्रशासन को ASI अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कहा जा कहा है कि एएसआई की टीम प्राचीन मंदिर से जुड़ी कुछ मूर्तियां भी अपने साथ लेकर चली गई। यह भी पढ़ें : खंडित मूर्तियां मिलीं, कुएं में छिपा 400-500 साल पुराना इतिहास, जानें संभल मंदिर के पास खुदाई में क्या-क्या मिला? मंदिरों के लिए चल रहा संभल तीर्थ अभियान अतिक्रमण अभियान पर संभल नगर पालिका के अधिशासी अभियंता मणि भूषण तिवारी ने कहा कि उनका अभियान 'संभल तीर्थ' चल रहा है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कैसे तीर्थों, मंदिरों, उनके जीर्णोद्धार और परंपराओं को पुनर्जीवित कर सकते हैं। कई जगहों पर खुदाई भी शुरू कर दी गई है। उनके सौंदर्यीकरण की योजना भी बनाई गई है।


Topics:

---विज्ञापन---