TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Road Accident: फेरीवाला सड़क किनारे बेच रहा था डिटर्जेंट पाउडर, बेकाबू पिकअप ने भीड़ को रौंदा, 4 की मौत

Road Accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा (Road Accident) हुआ है। यहां रुदौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 27 पर एक सेल्समैन (फेरीवाला) डिटर्जेंट पाउडर बेच रहा था। तभी बेकाबू पिकअप ने सेल्समैन और उसके आसपास खड़े लोगों को रौंदते हुए पलट गई। इससे 6 लोग पिकअप के नीचे दब […]

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Road Accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा (Road Accident) हुआ है। यहां रुदौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 27 पर एक सेल्समैन (फेरीवाला) डिटर्जेंट पाउडर बेच रहा था। तभी बेकाबू पिकअप ने सेल्समैन और उसके आसपास खड़े लोगों को रौंदते हुए पलट गई। इससे 6 लोग पिकअप के नीचे दब गए। लोगों ने उन्हें गाड़ी के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन महिला, युवती, बच्चा और सेल्समैन को मृत घोषित कर दिया गया। सेल्समैन को छोड़कर सभी तीनों एक गांव के रहने वाले थे। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

सुबह 11 बजे हुआ हादसा

यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 11 बजे का है। रुदौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे 27 के किनारे स्थित मुजफ्फरा गांव के पास एक सेल्समैन लोगों को डिटर्जेंट पाउडर दिखा रहा था। उसके आसपास भीड़ लगी हुई थी। तभी अयोध्या की ओर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार पिकअप सेल्समैन की बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई।

मच गई चीख पुकार, इनकी गई जान

इससे सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के चंदी भानपुर गांव निवासी सेल्समैन अब्दुल बारी, सुरती (19 साल), जातिरा (42 साल), हर्षमान (03 साल) और अनूपा (23 साल) समेत 6 लोग पिकअप के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अब्दुल बारी, सुरती, जातिरा समेत चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: UP News: यूपी पुलिस के नोटिस पर नेहा सिंह राठौर ने पूछा- मैंने ऐसा कौन सा अपराध कर दिया है?


Topics:

---विज्ञापन---