Who is Rajesh Mishra? UP Gangster: प्रतापगढ़ के कुख्यात ड्रग माफिया राजेश मिश्रा के घर छापेमारी के बाद पुलिस ने चौंकान्ने वाले खुलासे किए हैं. यूपी के प्रतापगढ़ स्थिति मानिकपुर इलाके का रहने वाले राजेश मिश्रा (45) सालों से जेल से ड्रग तस्करी का गौरखधंधा चला रहा था. अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने राजेश मिश्रा के घर से 2.01 करोड़ रुपये नकद और ड्रग्स की लाखों की खेप बरामद की है.
यूपी पुलिस के अनुसार राजेश मिश्रा और उसके गिरोह के सदस्यों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. वह जेल से किस तरह और किनकी मदद से अपना धंधा चला रहा था इस बात की जांच के लिए अलग से एक टीम बनाई गई है. जल्द ही केस में अन्य गिरफ्तारी हो सकती हैं.
---विज्ञापन---
राजेश मिश्रा कौन है? 3 राज्यों में चलाता था ड्रग्स का गौरखधंधा
यूपी के प्रतापगढ़ स्थिति मानिकपुर इलाके का रहने वाले राजेश मिश्रा (45)सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. वह फिलहाल जेल में बंद है और सलाखों के पीछे से ही अपना गिरोह चला रहा था. राजेश मिश्रा का गिरोह यूपी में पूर्वांचल के अलावा ओडिशा और झारखंड में भी सक्रिय था. जांच एजेंसियों के मुताबिक वह गांजा और स्मैक की तस्करी करता था.
---विज्ञापन---
2010 से चला रहा था गिरोह, ग्रामीण क्षेत्र में भी गुर्गे सक्रिय
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार राजेश मिश्रा ने 2010 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. शुरू में छोटे-मोटे तस्करी के धंधों में सक्रिय राजेश ने धीरे-धीरे यूपी और फिर आसपास के राज्यों में अपना नेटवर्क का जाल बिझा लिया. उसने ग्रामीण से लेकर शहरों तक अपने गुर्गे एक्टिव कर रखे थे.
परिवार हिरासत में पत्नी और बेटे पर भी चल रहे हैं मुकदमें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते 9 नवंबर को यूपी पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा. इस छापेमारी में उसकी पत्नी रीना मिश्रा (40), बेटा विनायक (19), बेटी कोमल (20), रिश्तेदार अजीत कुमार मिश्रा (32) और यश मिश्रा (19) को हिरासत में लिया गया. घर से 6.076 किलोग्राम गांजा और 577 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इतना ही नहीं उसके घर से 2 करोड़ की नकदी मिली है, बरामद नकदी को गिनने में ही 22 घंटे लग गए.पुलिस अधिकारियों के अनुसार यूपी STF ने राजेश मिश्रा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 10 मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं उसकी पत्नी रीना के खिलाफ 7 मामले दर्ज थे, जबकि उसके बेटे विनायक के ऊपर 2 केस लंबित थे.
ये भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद के बिगड़े हालात, CM योगी से लगाई गुहार