Prayagraj Mahakumbh News: प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र स्नान कर लौट रहे दो लोगों के लिए आरपीएफ जवान देवदूत बनकर आए। चलती ट्रेन से गिरे दो यात्रियों को आरपीएफ जवानों ने बचा लिया वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। सारा नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बेकाबू भीड़ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में लगी हुई थी, इसी अफरा-तफरी में दो लोगों का बैलेंस बिगड़ गया और वो रफ्तार पकड़ चुकी ट्रेन से गिर गए। लेकिन उसी समय दो आरपीएफ जवान देवदूत बन मौके पर पहुंचे और उन्होंने हादसा होने से रोक लिया। इसका वीडियो भी सामने आ गया है।
महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की RPF जवानों ने बचाई जान
महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। रोजाना हजारों और लाखों की संख्या में लोग वहां जा रहे हैं। हर दिन ऐसे कई हादसों की खबरें सामने आ रही है जिसमें महाकुंभ में जा रहे या वापस आ रहे श्रद्धालुओं की जान जा रही है। इसी बीच एक और जानलेवा हादसा होने से टल गया वो भी आरपीएफ जवानों की सतर्कता की वजह से।
यह भी पढ़ें: भूकंप के तेज झटकों से फिर हिली धरती, अंडमान सागर में 5.2 तीव्रता का Earthquake
बिहार जा रही थी ट्रेन
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर श्रद्धालुओं से भरी ट्रेन बिहार की ओर जा रही थी। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भीड़ बेकाबू हो गई और दो लोग चलती ट्रेन की चपेट में आने ही वाले थे कि मौके पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के पुरुष और महिला जवानों ने ट्रेन के नीचे आने से यात्रियों को बचाया। 1 भंयकर हादसा प्लेटफार्म संख्या एक पर हुआ, तो दूसरा हादसा प्लेटफार्म नंबर 3 पर हुआ जहां महिला जवान ने यात्री की जान बचाई।
सामने आया वीडियो
इस हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आ गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे दो लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन के नीचे गिरने ही वाले थे कि तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ के जवानों ने उनकी जान बचाई। इससे पहले भी कई बार रेलवे स्टेशन पर भीड़ बेकाबू हुई है जिसमें कई लोगों की जान भी गई है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रही बस और सूमो का भीषण एक्सीडेंट, 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत