Uttarakhand News: खेल सिर्फ शारीरिक गतिविधि नहीं होती हैं बल्कि ये विद्यार्थियों के मानसिक, सामाजिक और चरित्र निर्माण का भी माध्यम होता हैं. खेल बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम स्पीरिट और साहस जैसी गुणों का विकास होता है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, भारतीय शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटेड विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 'प्रथम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता' का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपने कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी.
हरिद्वार में आयोजित प्रतियोगिताएं
इस वर्ष प्रतियोगिताएं विभिन्न खेलों में आयोजित की जाने वाली हैं. प्रतियोगिता का प्रारंभ 9-10 नवंबर को होगा, जिसमें रेसलिंग, जूडो और मलखम प्रतियोगिताएं पतंजलि गुरुकुलम विद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड में आयोजित की जाएंगी. साथ ही बास्केटबाल, हैंडबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं भी होंगी, जो पतंजलि आचार्यकुलम विद्यालय, हरिद्वार में आयोजित की जा रही है. यह विद्यार्थियों को शारीरिक फिटनेस और टीम की भावना का अनुभव करने का सुनहरा अवसर देगा.
---विज्ञापन---
ऐसा होगा पूरा शेड्यूल
इसके बाद 13-14 नवंबर को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन GSS इंटर कॉलेज, आगरा, उत्तर प्रदेश में किया जाएगा. वॉलीबॉल खेल में विद्यार्थी अपनी ताकत, सहनशीलता और रणनीतिक कौशल को प्रदर्शित कर सकेंगे.
---विज्ञापन---
17-18 नवंबर को एथलेटिक्स और बैडमिंटन प्रतियोगिता लालबाग इसाबेला थोबर्न स्कूल, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही है. एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में गति, सहनशीलता और मानसिक दृढ़ता विकसित करने में मदद करेंगी, जबकि बैडमिंटन उनके फुर्तीलेपन को बढ़ावा देगी.
अंत में, 21-22 नवंबर को योग और खो-खो की प्रतियोगिताएं अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर, राजस्थान में आयोजित होने वाली है. योग विद्यार्थियों में मानसिक शांति और संतुलन बनाए रखने में सहायक है, वहीं खो-खो खेल में उनकी गति और टीम वर्क क्षमता का परीक्षण लेगा.
आयोजन का उद्देश्य क्या है?
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल खेल प्रतियोगिता कराना है बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ्य को भी प्रोत्साहित करना है. सभी दर्शकों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों से आग्रह करते हैं कि वे अपने सपरिवार इस कार्यक्रम में पधारें और युवाओं के उत्साहवर्धन में भाग लें. आप अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं (8954999000).
ये भी पढ़ें-पतंजलि का शुद्ध गाय का घी है गुणों से भरपूर, रोज खाने से सेहत को मिलते हैं इतने फायदे