Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

नोएडा-दिल्ली के 13 बॉर्डर एकाएक सील, वाहनों की थमी रफ्तार, जानें क्या है वजह

Noida News: नोएडा पुलिस शनिवार को एक्शन में दिखी। पुलिस ने दिल्ली से जुड़े 13 बार्डरों को सील कर दिया और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। बार्डर पर भारी पुलिस बल देखकर वाहन चालकों के होश उड़ गए। कुछ देर बाद जब उन्हें मामला समझ में आया तो राहत की सांस ली।

Noida Police mock drill
Noida News: नोएडा पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से जुड़े 13 बॉर्डरों को एकाएक सील कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहनों की रफ्तार थम गई। बार्डर पर पुलिस की संख्या देखकर वाहन चालकों को लगा कोई बड़ी घटना हो गई है। कुछ देर बाद जब लोगों को सच्चाई का पता चला तो उन्होंने राहत की सांस ली। दरअसल, शनिवार को पुलिस द्वारा नोएडा-दिल्ली के 13 बार्डर पर मॉक ड्रिल की गई थी। इस दौरान नोएडा डीसीपी ने कहा कि यह इमरजेंसी के दौरान की प्रैक्टिस थी। इमरजेंसी की तैयारियों को परखा डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान कभी दिल्ली से सटे बॉर्डर को सील करने की आवश्यकता हो या कोई अन्य आपदा आए। इस दौरान बॉर्डर को त्वरित रूप से कैसे सील किया जाए। किस तरह से चेकिंग अभियान चलाया जाए। इसको लेकर एक ड्रिल का आयोजन किया गया। ये ड्रिल दिल्ली से सटे सभी 13 बॉर्डर पर चलाई गई। इस दौरान हरिदर्शन चौकी से लेकिन चिल्ला बार्डर, झंडपुरा बार्डर आदि पर बैरिकेट करके वाहनों की चेकिंग की गई। पहली बार चली ऐसी मॉकड्रिल डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि ये ड्रिल पहली बार हो रही है। आगे भी इस तरह की ड्रिल होती रहेगी। जिसमें सभी 13 बार्डर को एक साथ सील किया गया और यहां चेकिंग की गई। अभियान शाम छह से रात आठ बजे तक किया गया। इस दौरान चार पहिया वाहन दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। वाहनों का जाम न लगे इसके लिए सावधानी भी बरती गई। लेन खोलकर वाहनों को पास कराया गया। नोएडा पुलिस रही अलर्ट ड्रिल के दौरान डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी समेत थानों की पुलिस बॉर्डर पर मौजूद रही। अलग-अलग टीम बनाकर अलग अलग बॉर्डर पर पहुंची और ड्रिल की शुरुआत की। इस दौरान लोगों को यातायात के प्रति जागरूक भी किया गया। साथ ही दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय भी बनाया गया। ताकि जाम की स्थिति न बने। ये ड्रिल अचानक की गई ताकि इमरजेंसी के दौरान के हालातों को समझा जा सके।


Topics:

---विज्ञापन---