PM Modi Ganga Aarti in Mukhwa Devi temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देवभूमि उत्तराखंड में पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले राज्य के मुखवा देवी मंदिर गए, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ गंगा आरती की। इस दौरान पीएम मोदी ने मुखवा देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह मंदिर के बाहर स्थानीय नृत्य कलाकारों के साथ लोकनृत्य में हिस्सा लिया। क्या आपको पता है कि उत्तराखंड के मुखवा मंदिर का धार्मिक महत्व क्या है?
मुखवा मंदिर का धार्मिक महत्व
बता दें कि उत्तराखंड के मुखवा का चामधाम में बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है। मुखवा देवी गंगा को समर्पित गंगोत्री मंदिर के रास्ते में स्थित है। हर साल सर्दियों के लिए कपाट बंद होने के बाद उनकी मूर्ति को गंगोत्री धाम से मुखवा मंदिर में ले जाया जाता है।
पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद
पीएम मोदी के मुखवा देवी के दर्शन करते और गंगा आरती करते हुए एक वीडियो सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह पीएम मोदी और अपने अथक प्रयासों के साथ देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम जारी रखे हुए हैं। पीएम मोदी की इस मंदिर यात्रा से उत्तराखंड में शीतकालीन तीर्थयात्रा और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
पीएम मोदी इनको दिखाएंगे हरी झंडी
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुखवा देवी मंदिर में गंगा आरती के बाद हरसिल घाटी पहुंचे, जहां उन्होंने एक ट्रैक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाया। इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।