भारत में हर साल लाखों लोग रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा देते हैं, जिसकी भयावह तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया कि एक लोडेड ट्रक सफेद रंग की बोलेरो पर गिर जाता है. इस हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है और चालक की वाहन के अंदर ही दबकर मौत हो जाती है. सामने आया वीडियो इतना भयानक है कि इसे देखने वाले लोग अब ट्रकों से दूर रहकर ड्राइव करने की सलाह दे रहे हैं, साथ ही कुछ लोगों ने ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई करने की मांग की.
ओवरलोडिंग ने ले ली जान?
हालांकि वीडियो देखने पर ऐसा मालूम होता है कि बोलेरो ड्राइवर को ट्रक नजर नहीं आया, जिसकी वजह से वो लेन बदलते हुए ट्रक के सामने आ गया. वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि सरकार चाहे कितने भी अभियान चलाए या ओवरलोडिंग के खिलाफ कितने ही दावे करे, जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. मजहर खान नाम के एक एक्स यूजर ने घटना का वीडियो और जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में हुई दुखद दुर्घटना ओवरलोडिंग के खिलाफ सरकार की विफलता की एक कड़वी सच्चाई है. भूसे से लदा एक ओवरलोडेड ट्रक एक बोलेरो पर पलट गया, जिससे उसके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: गुर्जर खाप पंचायत के 3 बड़े फरमान, भात नोतने और माता पूजन में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का आदेश
---विज्ञापन---
विद्युत विभाग में ड्राइवर था मृतक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोलेरो के ड्राइवर की पहचान खबरों में 40 वर्षीय व्यक्ति फिरासत के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग के लिए गाड़ी चला रहे थे. विद्युत विभाग की बोलेरो पर ट्रक पलटने के दौरान फिरासत ही वाहन चला रहे थे, जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि ट्रक ने कथित तौर पर दुर्घटना से बचने की कोशिश में संतुलन खो दिया, डिवाइडर से टकराया और बोलेरो पर पलट गया. बताया जाता है कि ट्रक में बहुत अधिक सामान लदा हुआ था और बचाव दल को शव निकालने और घटनास्थल को साफ करने के लिए भारी उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ा.