TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

नोएडा के अस्पताल में फटी ऑक्सीजन लाइन, बिगड़ी मरीजों की हालत

नोएडा के सेक्टर 66 स्थित एक निजी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब ऑक्सीजन पाइप अचानक फट गई. इस हादसे के चलते ICU में भर्ती आठ मरीजों की हालत बिगड़ गई. सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. फायर विभाग के अनुसार, ऑक्सीजन लाइन में लीकेज की वजह से माइनर ब्लास्ट हुआ था.

प्रतीकात्मक फोटो (Meta AI)

नोएडा के अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप फटने से हड़कंप मच गया है. घटना सेक्टर 66 के निजी अस्पताल की है. ऑक्सीजन लाइन फटने से अचानक ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से ICU में भर्ती 8 मरीजों की हालत बिगड़ गई है. हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. पाइप लाइन ठीक करने का काम तेजी से किया जा रहा है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद फेस 3 थाने की पुलिस पहुंची. मरीजों को दूसरे अपस्ताल में शिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है कि पांच मरीजों की हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. कई अन्य मरीजों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की खबर है. कुल 8 मरीजों को अस्पताल से शिफ्ट किया गया है.

---विज्ञापन---

वहीं पुलिस की तरफ आए बयान में कहा गया है कि फायर स्टेशन फेस-3 पर ममूरा स्थित निजी अस्पताल में ब्लास्ट होने की सूचना मिली. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची तो पता चला कि ऑक्सीजन लाइन में लीकेज होने के कारण माइनर ब्लास्ट हुआ था. मरीजों को तत्काल एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया था. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही आगजनी हुई है.

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…


Topics:

---विज्ञापन---