Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

लालच पड़ गया भारी, कम दाम में प्रॉपर्टी खरीदने का झांसा देकर 50 लाख ठगे

Greater Noida News: आधुनिक तकनीक और चालाक जालसाजों के गठजोड़ ने एक बार फिर बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. सेक्टर-120 निवासी जय प्रकाश से धोखेबाजों ने आधी कीमत में प्रॉपर्टी दिलाने और रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 50 लाख रुपये ठग लिए.

Greater Noida News: आधुनिक तकनीक और चालाक जालसाजों के गठजोड़ ने एक बार फिर बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. सेक्टर-120 निवासी जय प्रकाश से धोखेबाजों ने आधी कीमत में प्रॉपर्टी दिलाने और रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 50 लाख रुपये ठग लिए. घटना के बाद नोएडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

फर्जी आईडी से फ्लैट लेकर रची गई ठगी की साजिश

आरोपियों ने फर्जी आईडी के जरिए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा-1 स्थित मिग्सन विलासा सोसायटी के फ्लैट नंबर 1501 को किराए पर लेकर अपना ठिकाना बनाया. पीड़ित जय प्रकाश की मुलाकात आरोपियों से नेपाल निवासी श्वान शर्मा के माध्यम से हुई थी.

---विज्ञापन---

फोन कॉल से शुरू हुई ठगी की पटकथा

6 जून को पीड़ित को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से दीपक कुमार, पवन कुमार और धीरज मिश्रा के कॉल आए. उन्होंने खुद को निवेश सलाहकार बताते हुए जय प्रकाश को लालच दिया कि यदि वह उनके बताए बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करता है तो उसे बाजार दर से आधी कीमत पर प्रॉपर्टी और दो गुना नकद वापस मिलेगा.

---विज्ञापन---

पीड़ित को फ्लैट में बुलाया

विश्वास दिलाने के लिए आरोपियों ने पीड़ित को फ्लैट में बुलाया, जहां करीब दो करोड़ रुपये नकद और प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की फोटोकॉपी दिखाई गई। झांसे में आकर जय प्रकाश ने आरोपियों द्वारा बताए बैंक खातों में 50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

रुपया ट्रांसफर होते ही मोबाइल बंद

अगले दिन जब जय प्रकाश ने रकम के संबंध में संपर्क किया, तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद सभी मोबाइल नंबर बंद हो गए. शक होने पर जब पीड़ित फ्लैट पर पहुंचा, तो वहां ताला बंद मिला. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों ने ब्रोकर के माध्यम से फर्जी दस्तावेजों पर फ्लैट किराए पर लिया था.

ये भी पढ़ें: नोएडा में प्रदूषण के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, बिना परमिशन चल रहा RMC प्लांट


Topics:

---विज्ञापन---