Noida News: नोएडा में सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी में छज्जे का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया। यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ है। पीड़ित ने इस घटना को लेकर सोसायटी एओए पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
साल 2024 में खरीदा था फ्लैट
सोसायटी के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने साल 2024 में यह फ्लैट खरीदा था। उन्होंने ग्राउंड फ्लोर पर अच्छे से ग्रेनाइट पत्थर लगाकर काम कराया था। सोमवार शाम को तीसरे फ्लोर के छजजे का प्लास्टर टूटकर ग्राउंड फ्लोर के बरामद गिर गया। तेज आवाज होने पर परिवार बाहर निकला तो सामने प्लाटर का बड़ा टुकड़ा पड़ा था। दीपक शर्मा ने प्लास्टर की वजह से बरामदे का ग्रेनाइट टूट गया। साथ ही कई पौधे के प्लांट को भी नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद से उनका परिवार डरा- सहमा हुआ है।
बाल-बाल बच गई मां
दीपक शर्मा ने बताया कि इस घटना से करीब 1 घंटा पहले उनकी मां इसी बरामदे में बैठी हुई थी। उनकी 8 साल की बेटी भी अक्सर इसी बालकनी में खेलती है। गनीमत रही कि घटना के समय परिवार का कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था। दीपक ने बताया कि इस घटना के बाद उनका परिवार घर के बाहर बरामद नहीं बैठ रहा है।
गार्डन और बरामदा बेकार
दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस फ्लैट को गार्डन व्यू और बड़ा बरामदा देखकर खरीदा था। इस फ्लैट के बरामदे को उन्होंने लाखों रुपये लगाकर तैयार कराया था, लेकिन इस हादसे के बाद गार्डन और बरामदा सब बेकार हो गया। अब इसका भविष्य में उपयोग होगा या नहीं यह कहा नहीं जा सकता है। पीड़ित का आरोप है कि अगर भविष्य में किसी तरह का हादसा होता है तो वर्तमान में एओए इसकी जिम्मेदार होगी।