Noida News: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित सुल्तानपुर गांव में कपड़े के बड़े गोदाम में अचानक आग लग गई. करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये के कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो चुके थे. अनुमान है कि करीब 50 लाख का सामान जला है.
40 कर्मी मौके पर पहुंचे
गोदाम में आग लगने की सूचना कुछ देर से मिलने की वजह से नुकसान और अधिक बढ़ गया. आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण उनका प्रयास असफल रहा. करीब 45 मिनट की देरी से आग की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली, जिसके बाद 40 अग्निशमन कर्मी और 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची.
---विज्ञापन---
पहली मंजिल पर लगी थी आग
अग्निशमन विभाग के मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गोदाम की पहली मंजिल पर आग लगी थी. गोदाम के अंदर उस वक्त कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था क्योंकि दिवाली के चलते काम बंद था. आग ने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन आसपास के अन्य भवनों को समय रहते बचा लिया गया.
---विज्ञापन---