TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सीएम योगी के नोएडा आगमन से पहले 12 घंटे में 5 पुलिस एनकाउंटर, 25 हजार का ईनामी भी धराया

Noida News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन से चंद घंटे पहले शहर में पुलिस और बदमाशों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। बीते 12 घंटों के भीतर यह पांचवीं मुठभेड़ है। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में यह दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले 126, फेज 1 व सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ हुई है।

Noida News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन से चंद घंटे पहले शहर में पुलिस और बदमाशों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। बीते 12 घंटों के भीतर यह पांचवीं मुठभेड़ है। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में यह दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले 126, फेज 1 व सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ हुई है। फेज 1 पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी बदमाश Danish को काबू किया है।

डीसीपी ने दी जानकारी
शनिवार दोपहर सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में हुई पांचवीं मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के न्यू सीलमपुर निवासी 25 वर्षीय बादल के रूप में हुई है। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस सेक्टर-54 में एलिवेटेड रोड के नीचे चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध युवक को बाइक पर आते देखा गया। रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा।

---विज्ञापन---

फिसल कर गिरी बाइक
बदमाश ने श्मशान घाट की ओर भागने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसके बाद वह जंगल की ओर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी।

---विज्ञापन---

चोरी की बाइक बरामद
डीसीपी ने बताया कि मौके से बरामद बाइक चोरी की है। इसके अलावा एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।

ये भी पढ़ें: 12 दिन बाद सोशल मीडिया पर वापस लौटी नोएडा डीएम, सीएम की तैयारियों को लेकर किया पोस्ट


Topics:

---विज्ञापन---