TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

नोएडा में बड़ा हादसा, लिफ्ट का एंगल टूटने से मची चीख-पुकार

Noida News: नोएडा में लिफ्ट की मरम्मत करने वाले दो लोगों के साथ बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

नोएडा में लिफ्ट का एंगल टूटने से बड़ा हादसा
Noida News: नोएडा में एक लिफ्ट की मरम्मत करते समय एंगल टूटने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मैकेनिक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस मामले में थाना फेज-2 पुलिस ने कंपनी मालिक और लिफ्ट मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लिफ्ट रिपेयरिंग का काम करता था बैजनाथ

मूलरूप से बहराइच के मोतीपुर निवासी संदीप कुमार मौर्या ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भाई बैजनाथ मौर्य आजमगढ़ के बरदा निवासी जितेंद्र कुमार तिवारी के साथ लिफ्ट रिपेयरिंग का काम करता है। इसी साल 18 मार्च को बैजनाथ और जितेंद्र सेक्टर-88 के सी ब्लॉक स्थित एक कंपनी में लिफ्ट की मरम्मत करने गए थे।

लिफ्ट के ऊपर बंधी मोटर अचानक गिरी

दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लिफ्ट की मरम्मत करते समय एंगल टूट गया। इससे लिफ्ट के ऊपर बंधी मोटर जितेंद्र और बैजनाथ के ऊपर गिरी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां चिकित्सकों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

इनकी लापरवाही से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि इस हादसे मेंगंभीर रूप से घायल बैजनाथ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। पीड़ित का कहना है कि उसके भाई की चोट और जितेंद्र की मौत के लिए कंपनी के मालिक नरेश कुमार गर्ग और लिफ्ट सर्विस कंपनी के मालिक संजीव कुमार जिम्मेदार हैं। दोनों की लापरवाही से हादसा हुआ।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यह घटना 18 मार्च की है। मृतक के भाई की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---